पंचायत चुनाव : सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- हमें जनता का समर्थन मिला

पंचायत चुनाव : सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- हमें जनता का समर्थन मिला

पंचायत चुनाव : सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- हमें जनता का समर्थन मिला

author-image
IANS
New Update
Dehradun: Pushkar Singh Dhami Pays Tribute to Kargil Martyrs, Honours Ex-Servicemen

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

देहरादून, 1 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय से पंचायत सरकार की प्रतीक्षा थी, लेकिन आखिरकार अब पंचायतों में सरकार बन गई है।

Advertisment

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, उत्तराखंड की जनता ने हमेशा हमें प्रोत्साहन दिया है। 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से जनता का पूरा समर्थन मिला है। चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या फिर नगर निगम या अब संपन्न हुए पंचायत चुनाव। सभी चुनावों में भाजपा की सरकार बनी है। पंचायत चुनाव में हमें जनता का समर्थन मिला है और मैं सभी को बधाई देता हूं। हम सभी मिलकर उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने पंचायत चुनाव संपन्न होने पर खुशी जाहिर की और कहा, अब पंचायतों में भी सरकार बन गई है, और लंबे समय से पंचायत सरकार की प्रतीक्षा थी। मैं सभी को बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री धामी ने शांतिपूर्ण और सफल चुनाव आयोजन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, मैं एक अच्छा चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग और मतदान में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि जनहित में बेहतर काम करेंगे।

पंचायत चुनाव में मिली जीत को लेकर भाजपा की उत्तराखंड इकाई ने खुशी जाहिर की। उत्तराखंड भाजपा ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीएम धामी का एक वीडियो भी शेयर किया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, जीत का परचम फहराया है, चहुंओर भगवा लहराया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिलाओं ने हिस्सा लिया था।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment