पाकिस्तान: स्वात में बम धमाका, बाल-बाल बचे अवामी नेशनल पार्टी के नेता

पाकिस्तान: स्वात में बम धमाका, बाल-बाल बचे अवामी नेशनल पार्टी के नेता

पाकिस्तान: स्वात में बम धमाका, बाल-बाल बचे अवामी नेशनल पार्टी के नेता

author-image
IANS
New Update
pakistan car bomb blast

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के स्वात में एक बम धमाका हुआ। अवामी नेशनल पार्टी नेता मुमताज अली खान की गाड़ी के पास विस्फोट किया गया। इस हमले में खान बाल-बाल बच गए उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

Advertisment

स्थानीय मीडिया के अनुसार, स्वात के मट्टा इलाके की ये घटना है। शकरदारा में, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) नेता मुमताज अली खान की गाड़ी के पास बम विस्फोट हुआ, जिससे नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

हम न्यूज के अनुसार पुलिस ने बताया कि विस्फोट पीके-9 से एएनपी के पूर्व उम्मीदवार मुमताज अली खान की कार के पास हुआ। खान घर से निकले ही थे कि तभी उनके घर से लगभग 300 फीट की दूरी पर जोरदार धमाका हुआ और उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा।

एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार धमाके के बाद, पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, अधिकारियों ने हमले के वास्तविक कारण का पता लगाने और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच शुरू कर दी है।

स्वात के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) ने पुष्टि की है कि विस्फोटक उपकरण सड़क किनारे लगाया गया था।

खैबर पख्तूनख्वा की हालिया स्थिति ने प्रांत में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि मंगलवार को ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर आत्मघाती हमले में 12 लोग मारे गए थे जबकि 36 घायल हो गए थे। इसे लेकर रिवायतन पाकिस्तान ने पड़ोसी देशों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत का नाम लिया। उन्होंने कहा कि इस हमले में भारत समर्थित चरमपंथी समूह शामिल हैं, तो रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के निशाने पर अफगानिस्तान रहा और उन्होंने दावा किया कि ये वेक अप कॉल है और काबुल से पाकिस्तान को कोई खास उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

एक निजी टीवी टॉक शो में आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की बढ़ती घटना को नजरअंदाज नहीं करेगा और अगर अफगानिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों की स्थिति बिगड़ती है, तो वह निर्णायक जवाब देगा।

कैडेट कॉलेज वाना में हुए हमले का भी उन्होंने जिक्र किया और दावा किया कि इसमें सभी कैडेट्स की जान बचा ली गई।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment