पाकिस्तान: केपी में असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन पर हमला, 3 की मौत

पाकिस्तान: केपी में असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन पर हमला, 3 की मौत

पाकिस्तान: केपी में असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन पर हमला, 3 की मौत

author-image
IANS
New Update
kp attack

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इस्लामाबाद, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित बन्नू में मीरानशाह के असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली की गाड़ी पर हुए हमले में दो पुलिसवालों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को हुए इस हमले में असिस्टेंट कमिश्नर के भी मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

क्षेत्रीय पुलिस अफसर (आरपीओ) के प्रवक्ता काशिफ नवाज ने पाकिस्तान के चर्चित मीडिया हाउस डॉन को बताया कि हमला कैंट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में दो कांस्टेबल और एक लोकल नागरिक मारे गए, जबकि दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

मिरानशाह उत्तरी वजीरिस्तान जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है और बन्नू के पास स्थित है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी चरमपंथी या आतंकी समूह ने नहीं ली है। मीडिया आउटलेट हम के मुताबिक हमला मीरानशाह रोड पर हुआ जब असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली इलाके के दौरे पर थे।

हम के अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली और दो पुलिसवालों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला को एक योजना के साथ अंजाम दिया गया।

डॉन ने असिस्टेंट कमिश्नर की मौत को कंफर्म नहीं किया है। मात्र 24 घंटे पहले यानी सोमवार (1 दिसंबर) को ही आत्मघाती हमले और गोलीबारी की घटना में दो पुलिसवाले मारे गए थे। वो हमले भी लक्की मरवत और बन्नू में हुए थे। इन हमलों में पांच लोग घायल हो गए थे।

पाकिस्तान में हाल के दिनों में, खासकर केपी और बलूचिस्तान में, आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने नवंबर 2022 में सरकार के साथ सीजफायर खत्म कर दिया था, इसके बाद से ही हमले काफी बढ़े हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment