पाकिस्तान को यूएनएससी की अध्यक्षता मिलना हमारी विदेश नीति की विफलता : रणदीप सुरजेवाला

पाकिस्तान को यूएनएससी की अध्यक्षता मिलना हमारी विदेश नीति की विफलता : रणदीप सुरजेवाला

पाकिस्तान को यूएनएससी की अध्यक्षता मिलना हमारी विदेश नीति की विफलता : रणदीप सुरजेवाला

author-image
IANS
New Update
Chandigarh: Randeep Singh Surjewala addresses a press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेंगलुरु, 2 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनसीसी) की अध्यक्षता मिलने पर बुधवार को सवाल उठाए। उन्होंने इसे भारतीय विदेश नीति की विफलता बताया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दे रहा है इसके बावजूद किसी भी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया।

रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आतंकवादी देश पाकिस्तान को अब वैश्विक सुरक्षा का दलाल बना दिया गया है। शैतान अब कुर्सी पर बैठा है, क्योंकि कल शाम से पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है। यह मोदी सरकार की विश्वसनीयता की बड़ी हानि और कूटनीतिक विफलता है, जिसने हमारे राष्ट्रीय हितों से समझौता किया। वैश्विक मंचों पर तस्वीरें खिंचवाने और विश्व भ्रमण से केवल शर्मिंदगी मिली है।

कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है, जिसका आतंकवादियों को पनाह देने, आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत में आतंकवाद एक्सपोर्ट करने का इतिहास रहा है। उसे मंगलवार 1 जुलाई 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली है। मोदी सरकार ने इस बारे में क्या किया? यह सब पहलगाम आतंकी हमले के कुछ सप्ताह बाद हुआ, जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित और संचालित था। यह मोदी सरकार और उनके विदेश मंत्री एस. जयशंकर की विदेश नीति पर झूठे दावों के बावजूद हुआ, जो वैश्विक मंच पर इसे रोकने में पूरी तरह विफल रहे।

उन्होंने कहा, यह सब तब हुआ, जब आज भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है, उनकी रक्षा कर रहा है, जिनमें अब मृत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन, अब्दुल रऊफ, मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और कई अन्य शामिल हैं।

कांग्रेस नेता ने आतंकी संगठनों का जिक्र करते हुए कहा, पाकिस्तान भारत विरोधी आतंकी समूहों जैसे जैश-ए-मोहम्मद, जमात-उद-दावा, तहरीक-ए-आजादी जम्मू-कश्मीर, अल जिहाद फोर्स, जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स लिबरेशन फ्रंट, तहरीक-ए-हुर्रियत कश्मीर को संरक्षण और सहायता दे रहा है। ये सभी भारत विरोधी आतंकी संगठन हैं, जो पाकिस्तान से संचालित हो रहे हैं और उसी पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने की अनुमति दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह सब तब भी हुआ, जब पाकिस्तान में 21 ज्ञात आतंकी शिविर चल रहे हैं। मैं जानबूझकर ‘ज्ञात’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं। ये शिविर मुसकर-ए-अक्सा, अब्दुल्ला बिन मसूद, हबीबुल्लाह, बट्टारसी, बालाकोट, ओगी, बोई, सेंसा, गुलपुर, बाराली, डुंगी, मेहमूना, जोया और अन्य जगहों पर हैं। अगर मैं इन आतंकी शिविरों के नाम और स्थान बता सकता हूं, तो भारत सरकार क्या कर रही है?

सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से सवाल किया, मोदी सरकार क्या कर रही है? एक ऐसा देश, जिसके आतंकवादी संबंध जगजाहिर हैं, जहां पाकिस्तानी सरकार और सेना के सक्रिय समर्थन से आतंकी संगठन चल रहे हैं, जो भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं, जहां आतंकवादियों को संरक्षण दिया जा रहा है, जहां भारत के खिलाफ आतंकी शिविर चलाए जा रहे हैं, उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रमुख बनने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, भले ही यह रोटेशन के आधार पर हो? हमारे प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? हमारे विदेश मंत्री क्या कर रहे हैं? संयुक्त राष्ट्र में हमारे स्थायी प्रतिनिधि क्या कर रहे हैं?

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment