कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही : जेपी नड्डा

कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही : जेपी नड्डा

कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही : जेपी नड्डा

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Monsoon Session of Parliament (Rajya Sabha)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

Advertisment

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में दिया गया वक्तव्य कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम जाल को तोड़ने वाला और पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ भारत के अटूट संकल्प का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना द्वारा दिए गए तथ्यों को झुठलाकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के जरिए उन ताकतों को आईना दिखाया है, जो देश के समक्ष सिर्फ एक परिवार के साथ ही तुष्टिकरण की नीति को सर्वोपरि रखते हुए झूठ के द्वारा देशवासियों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।

नड्डा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मोदी सरकार ने पाकिस्तान और आतंकियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि भारत पर आतंकी हमला करोगे तो हमारी सरकार अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय से करारा जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समर्थवान हुआ है। सुरक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के साथ भारत ने नए आयाम स्थापित किए। देश के हर नागरिक की सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आतंकवाद के समूल नाश के लिए हमारी सरकार कृत-संकल्पित है।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment