/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601180193F-818373.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
कराची, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची का एक नामी गिरामी मॉल शनिवार को अचानक सुर्खियों में आ गया। शनिवार रात गुल प्लाजा में भयानक आग लगी और इस पर काबू पाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। चपेट में आए 15 लोगों की जान चली गई जबकि 70 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। यहां के लोगों और व्यापारियों ने इसकी वजह विलंब से की गई कार्रवाई को बताया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सीमित संसाधनों के कारण आग घंटों तक धधकती रही।
फिलहाल और ज्यादा लोगों के हताहत होने की आशंका के बीच सर्च ऑपरेशन जारी है।
डॉन के अनुसार, व्यापारियों और इलाके के लोगों ने कहा कि सदर फायर स्टेशन, दूसरे सरकारी विभागों और स्थानीय अधिकारियों की समय पर कार्रवाई से जान और माल बचाया जा सकता था, लेकिन आग बुझाने का काम रविवार सुबह ही पूरी तेजी से शुरू हुआ।
मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम कल रात पूरी ताकत और संसाधनों के साथ आती, तो शायद इतना नुकसान नहीं होता। सदर फायर स्टेशन सिर्फ कुछ ही मिनट की दूरी पर है, फिर भी समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शनिवार रात को उन्हें बार-बार बताया गया कि पानी की कमी है, जिससे ऑपरेशन में रुकावट आई।
जिओ न्यूज से मुखातिब स्थानीय लोगों ने सिंध सरकार और कराची के मेयर की आलोचना की। बताया कि एम.ए. जिन्ना रोड की हालत इतनी खराब है कि वहां दो पानी के टैंकर भी अगल-बगल खड़े करना बहुत मुश्किल है।
मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया, पहले तो धुआं फैलता रहा, फिर आग ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई। अगर टीमें समय पर पहुंच जातीं, तो शायद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता था।
स्थानीय मीडिया ने रेस्क्यू प्रवक्ता हसानुल हसीब खान के हवाले से बताया कि वे आग पर 95 प्रतिशत तक काबू पाने में कामयाब रहे हैं, और कूलिंग फेज शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। अधिकारियों ने कहा है कि माना जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us