पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना गलत: शमा मोहम्मद

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना गलत: शमा मोहम्मद

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना गलत: शमा मोहम्मद

author-image
IANS
New Update
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेलना गलत कदम: शमा मोहम्मद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते हैं। अगर ऐसा है, तो हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं? यह गलत है।

Advertisment

उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह सिर्फ व्यावसायिक हितों को देखते हैं और देशहित को नजरअंदाज करते हैं।

संविधान संशोधन विधेयक 2025 पर शमा मोहम्मद ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के तहत मुख्यमंत्री या सांसद को 30 दिनों की गिरफ्तारी पर इस्तीफा देना होगा, जो अलोकतांत्रिक है।

उन्होंने सीबीआई और एनआईए जैसी जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ये एजेंसियां सत्तारूढ़ सरकार के लिए हथियार बन चुकी हैं। हमें अब इन पर भरोसा नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए शमा मोहम्मद ने कहा, नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही कुत्तों को छोड़ने का फैसला उचित और समझदारी भरा है। सड़कों पर उन्हें खाना खिलाने की अनुमति न देना भी सही कदम है।

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर उन्होंने उत्साह जताया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी की यात्रा को भारी भीड़ और समर्थन मिल रहा है। यह निश्चित रूप से आगामी चुनावों को प्रभावित करेगा, क्योंकि जनता को सच्चाई पता चल चुकी है।

उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की आलोचना की और कहा कि 2003 में गणना प्रक्रिया में आठ महीने लगे थे, जबकि अब इसे दो महीने में पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने इसे गलत ठहराते हुए कहा, राहुल गांधी ने सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक जवाब नहीं दिया।

--आईएएनएस

एकेएस/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment