पाकिस्तान का बहिष्कार हो, उसके साथ नहीं खेलना चाहिए : अशोक डिंडा

पाकिस्तान का बहिष्कार हो, उसके साथ नहीं खेलना चाहिए : अशोक डिंडा

पाकिस्तान का बहिष्कार हो, उसके साथ नहीं खेलना चाहिए : अशोक डिंडा

author-image
IANS
New Update
पाकिस्तान का बहिष्कार हो, उसके साथ नहीं खेलना चाहिए:  अशोक डिंडा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में नहीं खेलना चाहिए।

Advertisment

एशिया कप-2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है, लेकिन अशोक डिंडा चाहते हैं कि हर स्तर पर पाकिस्तान का बहिष्कार हो।

पूर्व तेज गेंदबाज ने आईएएनएस से कहा, मैं एक खिलाड़ी के नाते यही चाहूंगा कि दोनों देश खेलते रहें। दोनों देशों के बीच संपर्क अच्छे रहें, लेकिन मैं पहले एक भारतीय नागरिक हूं। पाकिस्तान जिस तरह बार-बार हमारे ऊपर अटैक कर रहा है, ऐसे में इस देश के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए। पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं चाहिए। हर स्तर पर उसका बहिष्कार होना चाहिए।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स-2025 का मुकाबला भी रद्द कर दिया गया। कुछ भारतीय दिग्गज क्रिकेटर इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले चुके थे।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाते हुए बड़ी बढ़त बना ली।

फैंस मान बैठे थे कि टीम इंडिया इस मुकाबले को पारी के अंतर से हार सकती है, लेकिन केएल राहुल (90), शुभमन गिल (103), वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) ने मुकाबले को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की।

अशोक डिंडा ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, शानदार कमबैक! मैं टीम को बधाई देना चाहता हूं। जिस तरह वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी की, वह शानदार थी।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment