चंडीगढ़, 1 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। मालेगांव केस पर आए फैसले को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को खुश करने के लिए हिंदू समाज का अपमान किया है। कांग्रेस को पाकिस्तान से अत्यधिक मोह है। मैं मानता हूं कि पाकिस्तान कांग्रेस की संतान है, क्योंकि संतान के प्रति मोह होता है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि 2008 में मालेगांव हमला हुआ था, उसको कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का नाम दिया था। हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं होता, भगवा आशीर्वाद होता है। हमारे देश में ज्ञान की गंगा बह रही है, वो गंगा भगवा आशीर्वाद से चलती है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि भगवा से इनको एतराज है तो इन्हें दिन में सोना चाहिए और रात को जागना चाहिए, क्योंकि सूरज की रोशनी भी भगवा होती है।
उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश करती है। कारगिल युद्ध हो या सर्जिकल स्ट्राइक हो, कांग्रेस ने पाकिस्तान का पक्ष लिया। ऑपरेशन सिंदूर के समय भी कांग्रेस ने हिंदुस्तान का पक्ष नहीं रखा कि हमारे सैनिकों ने थोड़े दिनों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
अनिल विज ने अपने हरियाणा दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उन्हें आमंत्रित करते रहते हैं। 15 अगस्त के आसपास वह सभी जिलों में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। विज ने कहा, मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं। मेरे बराबर भाजपा में कोई नहीं जीता है। पार्टी के काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरे हरियाणा का दौरा करूंगा।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी अनिल विज ने पलटवार किया है। विज ने कहा, सुरजेवाला बच्चों की तरह रोने लगते हैं। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर नजर रखी हुई है।
इससे पहले, सुरजेवाला ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।
--आईएएनएस
डीसीएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.