/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512223615883-817829.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
ढाका, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हालात दिन-प्रतिदिन भयावह होते जा रहे हैं। हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार की हत्या के मामले ने देश को हिंसा की आग में झोंक दिया। वहीं दूसरी ओर ताजा मामले में एनसीपी के नेता को गोली मार दी गई है। पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आईएएनएस के साथ खास बातचीत की।
केपी फैबियन ने कहा, बांग्लादेश अव्यवस्था और अराजकता की ओर बढ़ रहा है, और यह उस हालत में और गहरा होता जा रहा है। अब इसके क्या कारण हैं? एक तो, मोहम्मद यूनुस हालात को कंट्रोल नहीं कर पाए हैं, और भारत के दुश्मन ताकतों, जमात-ए-इस्लामी और दूसरों को राजनीतिक ताकत मिल गई है, और इससे भी जरूरी बात यह है कि पाकिस्तान और चीन हमेशा से भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते खराब करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैंने शेख हसीना का बयान भी देखा। वह सही कह रही हैं कि यूनुस निराश करने वाले रहे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यूनुस उनके खराब शासन की वजह से वहां आए थे। असल में जैसा कि यूनाइटेड नेशंस ने पाया है, जब छात्रों ने रिजर्वेशन की एक नीति के खिलाफ आंदोलन किया था, 1400 लोग मारे गए थे। एक ऐसी नीति जो बिल्कुल, हल्के शब्दों में कहें तो, गैर-जरूरी थी, इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि यह उनके खराब शासन की वजह से ही ऐसी स्थिति पैदा हुई, जहां यूनुस जैसे आदमी को सत्ता मिली।
पूर्व राजनयिक ने कहा, अब यूनुस की जिम्मेदारी थी कि वे विदेश नीति या किसी और चीज में बदलाव किए बिना देश को जल्द से जल्द चुनाव के लिए तैयार करें, जो उन्होंने नहीं किया और असल में उन्होंने चुनाव को जितना हो सके टालने की कोशिश की। अब देखते हैं, देखते हैं कि फरवरी में होने वाला चुनाव फ्री और फेयर होगा या नहीं। उम्मीद करते हैं कि यह फ्री और फेयर होगा और अगर हम इसे फ्री और फेयर बनाने में मदद कर सकते हैं, तो हमें ऐसा करना चाहिए। भारत की बांग्लादेश के प्रति बहुत ज्यादा व्यक्तिगत विदेश नीति रही है। आप जानते हैं, अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में रखना अच्छी नीति नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेजा जाना चाहिए या नहीं, इस सवाल का जवाब हां या ना में नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह बांग्लादेश और भारत के रिश्ते के बीच एक बड़े सवाल का हिस्सा है। अब यह भारत के फायदे में है कि वह देखे कि बांग्लादेश के साथ रिश्ते जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अगर बांग्लादेश में कोई सोचता है कि उसके पाकिस्तान और चीन के साथ गहरे, मजबूत, बड़े रिश्ते हो सकते हैं और साथ ही भारत के साथ दुश्मनी भरे रिश्ते भी हो सकते हैं, तो नहीं, वह बिल्कुल गलत सोच रहा है।
पूर्व राजनयिक ने कहा, बांग्लादेश के लिए, भारत के साथ अच्छे रिश्ते बहुत जरूरी हैं। भारत को, महीनों पहले, पिछले साल अगस्त के महीने में ही, कूटनीति का इस्तेमाल करना चाहिए था, सार्वजनिक बयानबाजी नहीं, कूटनीति... और भारत डिप्लोमैटिकली काफी इनएक्टिव रहा है। अगर हाई कमिश्नर की उस समय की सरकार के साथ तालमेल बिठाने की काबिलियत काम नहीं करती है, तो हमें दूसरी चीजों के बारे में सोचना होगा। बिगड़ते रिश्तों की यह हालत न तो आपके लिए अच्छी है और न ही हमारे लिए। इसलिए, हम एक स्पेशल दूत नियुक्त करने के लिए तैयार हैं। अगर आप एक और नियुक्त करने के लिए तैयार हैं, और दोनों स्पेशल दूतों को मीडिया को बताए बिना, अपनी मर्जी से कहीं भी मिलने दें, तो उन्हें मीडिया को बताए बिना, जितना जरूरी हो उतना समय बिताने दें, और उन्हें रेफरेंडम में एक समझ, एक डॉक्यूमेंट के साथ सामने आने दें, जिसे संबंधित सरकारों को भेजा जाएगा। यह काम कर सकता है, लेकिन इसे आजमाया नहीं गया है। पाकिस्तान और चीन ओवरटाइम काम कर रहे हैं, और भारत डिप्लोमैटिकली कहें तो, मौजूद नहीं है।
--आईएएनएस
केके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us