मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी भाषा का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर महायुति और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार मराठी भाषा के दुश्मन हैं। ये हमारे मराठी लोगों की तुलना आतंकवादियों से कर रहे हैं। ये गिरे हुए लोग हैं, क्योंकि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। क्या पहलगाम के आतंकवादी भाजपा में शामिल हो गए? अब तक वे पकड़े क्यों नहीं गए? यह शर्म की बात है कि आप भारत में हिंदुओं की रक्षा नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि अगर कोई कुछ भी करके भाजपा में शामिल हो जाता है तो वह वॉशिंग पाउडर निरमा से साफ हो जाता है।
उन्होंने कहा कि हम किसी भाषा का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन किसी भी भाषा को जबरन थोपना ठीक नहीं है। मैं भी हिंदी बोल रहा हूं। हमारे सांसद भी संसद में हिंदी बोलते हैं। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश में तीसरी भाषा कौन सी होगी?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की मूल भाजपा खत्म हो गई है। आज जो लोग सत्ता में हैं, उन्होंने मूल भाजपा की हत्या कर दी। कुछ बाहरी लोग आकर यहां लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापारी की पिटाई करने की तुलना पहलगाम हमले से की। उन्होंने कहा कि जैसे पहलगाम में आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर निर्दोषों पर गोलियां चलाईं, वैसे ही मुंबई में निर्दोष हिंदुओं से उनकी भाषा पूछकर हमला किया जा रहा है।
--आईएएनएस
डीकेपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.