पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी को संसद में देना चाहिए बयान : संतोष कुमार

पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी को संसद में देना चाहिए बयान : संतोष कुमार

पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी को संसद में देना चाहिए बयान : संतोष कुमार

author-image
IANS
New Update
पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी को संसद में देना चाहिए बयान: संतोष कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्यसभा सांसद संतोष कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर हाल के घटनाक्रमों पर स्पष्ट बयान देना चाहिए।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम से जुड़े दावों जैसे मुद्दों पर देश के हितों को प्रभावित करने वाले बयानों पर प्रधानमंत्री को संसद में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पहलगाम में जो हुआ, उसके बाद कई घटनाक्रम हुए। ट्रंप के बयान हमारे राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हैं। प्रधानमंत्री को संसद में आकर बयान देना चाहिए।

संतोष कुमार ने कहा कि भारत ने विभिन्न देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं, लेकिन संसद में इन मुद्दों पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े इन संवेदनशील मामलों पर सरकार को पारदर्शिता बरतनी चाहिए।

राहुल गांधी की ओर से आरएसएस-सीपीआई पर की गई टिप्पणी पर संतोष कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, राहुल गांधी का यह बयान बहुत ही गलत है। इंडिया ब्लॉक के इतने बड़े नेता होने के नाते उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित अनियमितताओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में क्या हुआ था, इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। कांग्रेस को अपनी गलतियां देखनी चाहिए। राज्य नेतृत्व की बात सुनना भी जरूरी है।

उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष संशोधन और अन्य मुद्दों को भी संसद के मानसून सत्र में उठाने की बात कही। इंडिया ब्लॉक की रणनीति पर बोलते हुए संतोष कुमार ने कहा कि बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में परिस्थितियां अलग हैं, लेकिन सीट बंटवारे पर जल्द से जल्द फैसला लेना जरूरी है।

उन्होंने कहा, सीट शेयरिंग की बात जल्द होनी चाहिए। यह हमारी पार्टी की मांग है और इंडिया ब्लॉक की बैठक में इस पर चर्चा होनी चाहिए।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment