पहलगाम आतंकी हमले में गंवाया बेटा, पिता ने की पीएम मोदी से भारत-पाकिस्तान मैच में हस्तक्षेप की मांग

पहलगाम आतंकी हमले में गंवाया बेटा, पिता ने की पीएम मोदी से भारत-पाकिस्तान मैच में हस्तक्षेप की मांग

पहलगाम आतंकी हमले में गंवाया बेटा, पिता ने की पीएम मोदी से भारत-पाकिस्तान मैच में हस्तक्षेप की मांग

author-image
IANS
New Update
पहलगाम आतंकी हमले में गंवाया बेटा, पिता ने की पीएम मोदी से भारत-पाकिस्तान मैच में हस्तक्षेप की मांग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कानपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। एशिया कप-2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शिवम द्विवेदी के पिता का कहना है कि दोनों देशों के बीच यह मैच नहीं होना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

Advertisment

संजय द्विवेदी ने आईएएनएस से कहा, जिस देश ने हमारे भारत पर आतंकवादी हमला कराया, जो दशकों से हमारे देश में आतंकवादियों को भेजकर निर्दोष नागरिकों की हत्या करवा रहा है, उस देश के साथ इस तरह का मुकाबला खेलना बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा, मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि प्रधानमंत्री तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें। किसी भी हालत में यह मैच नहीं होना चाहिए। यह हमारा दुश्मन देश है। खेल हमेशा मित्र देश के साथ होता है। दुश्मन देशों के साथ इस तरह की मित्रता दिखाना आतंकवाद की अपनी लड़ाई को कमजोर करना है।

कानपुर के रहने वाले संजय द्विवेदी के बेटे शिवम द्विवेदी की शादी 12 फरवरी को हुई थी। वह पत्नी और अन्य 11 लोगों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पहलगाम में शिवम जब घुड़सवारी करके लौट रहे थे, तो आतंकवादियों ने नाम पूछकर उनके सिर में गोली मार दी। मौके पर ही शिवम द्विवेदी की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसमें पड़ोसी मुल्क को मुंह की खानी पड़ी।

एशिया कप-2025 का आयोजन यूएई में होगा। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव के चलते यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाना है।

--आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment