/newsnation/media/media_files/2025/09/11/political-murders-are-a-blot-on-the-history-of-super-power-america-2025-09-11-17-28-57.png)
Political murders are a blot on the history of super power America Photograph: (AI)
अमेरिका में राजनीतिक हिंसा का लंबा इतिहास रहा है. अब्राहम लिंकन समेत चार-चार अमेरिकी राष्ट्रपति हिंसा का शिकार बने. अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई. इसे केवल अमेरिकी राष्ट्रपति के करीबी या एक अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. दरअसल यह घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के बढ़ते खतरे को रेखांकित करती है. समय-समय पर होती रही राजनीतिक हत्याओं ने अमेरिका की अंदरूनी राजनीति को बहुत गहराई से प्रभावित किया है. दुनिया की एकमात्र सुपर पावर का तमगा अमेरिका के पास है, तो यह माना जाता है कि वहां की जनता दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित होगी. जब राजनीतिक नेता ही हिंसा का शिकार बनते रहेंगे, तो आम अमेरिकी लोगों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग जाते हैं. ऐसे में बड़े राजनीतिक पदों पर बैठे लोगों की बार-बार होने वाली हत्याएं अमेरिका की अंदरूनी सुरक्षा व्यवस्था पर बदनुमा दाग जैसी हैं.
अमेरिका में राजनीतिक हत्याओं का इतिहास
अमेरिका में राजनीतिक हत्याओं का इतिहास बहुत पुराना है. 19वीं सदी के आरंभ के साथ ही ऐसी हत्याओं की शुरुआत हुई थी. ऐसी घटनाओं ने कई महान अमेरिकी नेताओं का जीवन असमय ही समाप्त कर दिया और अमेरिका को उनकी असीम प्रतिभा और दूरदर्शिता का लाभ लेने से वंचित कर दिया.
राष्ट्रपतियों की हत्याएं
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश और एकमात्र सुपर पावर अमेरिका ने अपने चार-चार राष्ट्रपतियों को हिंसक हमले का शिकार बनते देखा.
- अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln): 14 अप्रैल, 1865 को राष्ट्रपति लिंकन को वाशिंगटन, डीसी के फोर्ड थिएटर में जॉन वाइक्स बूथ ने गोली मार दी थी. गृह युद्ध के अंत में जब राष्ट्रपति लिंकन अमेरिका को एकजुट करने की कोशिश कर रहे थे, तब उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना ने तब गृहयुद्ध के बाद अमेरिका के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में भी बाधा डाली थी.
- जेम्स ए. गारफील्ड (James A. Garfield): 2 जुलाई, 1881 को राष्ट्रपति गारफील्ड को वाशिंगटन, डीसी के एक रेलवे स्टेशन पर चार्ल्स गितेऊ नामक एक वकील ने गोली मार दी थी. गितेऊ की नाराजगी की वजह यह बताई गई थी कि गारफील्ड ने उसे कोई सरकारी पद नहीं दिया था. इस हमले के करीब ढाई महीने बाद गारफील्ड की मृत्यु हो गई थी.
- विलियम मैकिनले (William McKinley): 6 सितंबर, 1901 को राष्ट्रपति मैकिनले की न्यूयॉर्क के बफेलो में लियोन चोलगोस्ज़ नामक एक शख्स ने हत्या कर दी थी. मैकिनले एक भाषण दे रहे थे जब चोलगोस्ज़ ने उन पर दो गोलियां चलाईं. उनकी असमय मौत के बाद उपराष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने राष्ट्रपति पद संभाला था.
- जॉन एफ. कैनेडी (John F. Kennedy): 22 नवंबर, 1963 को राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी को डलास, टेक्सास में ली हार्वे ओसवाल्ड ने गोली मार दी थी. इसे 20वीं सदी की सबसे चर्चित राजनीतिक हत्या माना जाता है. कैनेडी बेहद लोकप्रिय नेता थे और उनकी हत्या ने पूरे देश को हिला डाला था.
अन्य प्रमुख राजनीतिक हत्याएं
ऐसा नहीं है कि अमेरिका में केवल राष्ट्रपतियों की ही हत्या की गई, बल्कि कई अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों को भी ऐसी वारदातों में अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा. नागरिक अधिकार आंदोलन के नेता, जिन्होंने अमेरिका के सामाजिक न्याय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उनकी हत्या भी ऐसी ही एक हिंसक वारदात में कर दी गई थी.
- मार्टिन लूथर किंग जूनियर (Martin Luther King Jr.): 4 अप्रैल, 1968 को नागरिक अधिकार नेता डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर की मेम्फिस, टेनेसी में हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काए और नागरिक अधिकार आंदोलन को गहरा धक्का लगा.
- रॉबर्ट एफ. कैनेडी (Robert F. Kennedy): डॉ. किंग की हत्या के दो महीने बाद, 6 जून, 1968 को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी की भी हत्या कर दी गई थी. कैनेडी की हत्या तब हुई जब वह कैलिफोर्निया प्राइमरी चुनाव जीतने के बाद एक होटल में भाषण दे रहे थे.
इन हत्याओं ने अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के एक अंधेरे अध्याय को उजागर किया. हाल के वर्षों में भी राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं, जैसे कि 2021 में कैपिटल हिल पर हमला और प्रमुख राजनीतिक हस्तियों पर हमले के प्रयास. इन घटनाओं से पता चलता है कि अमेरिका में राजनीतिक मतभेद अक्सर हिंसा का रूप ले लेते हैं.
चार्ली किर्क की हालिया हत्या अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के बढ़ते खतरे की याद दिलाती है. यह दर्शाता है कि राजनीतिक ध्रुवीकरण और चरमपंथ कैसे खतरनाक रूप ले सकता है. इतिहास बताता है कि ऐसी घटनाएं न केवल व्यक्तियों के जीवन को समाप्त करती हैं, बल्कि राष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य को भी स्थायी रूप से बदल देती हैं. राजनीतिक हिंसा का यह चक्र अमेरिका के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.