logo-image

Yogi सरकार 2.0 में माफिया के हाल बेहाल, बाप की करनी बेटों को भी नहीं बक्शी

Yogi government 2.0 : योगी सरकार की दूसरी पारी कहर बनकर के माफिया के घर पर गिर रही है. माफिया को जेल पहुंचाने के बाद उनके बेटों को भी जेल की हवा खिला रही है.

Updated on: 01 Nov 2022, 06:34 PM

लखनऊ:

Yogi government 2.0 : योगी सरकार की दूसरी पारी कहर बनकर के माफिया के घर पर गिर रही है. माफिया को जेल पहुंचाने के बाद उनके बेटों को भी जेल की हवा खिला रही है. पिछले 66 महीने में योगी सरकार ने 4000 करोड़ की पहले की माफिया से जब्त की गई संपत्ति को 5000 करोड़ में तब्दील कर दिया है. माफिया जहां पहले अपने लिए परेशान थे, लेकिन अब अपने बेटे को लेकर चिंतिति हैं. वे अब अपराध, कुकर्म और कृतियों के लिए सीएम से पानी मांगते दिख रहे हैं.

यह शायद मजबूरी है या हालात, बाहुबली अतीक अहमद जैसे माफिया सीएम योगी को बेहद ईमानदार और मेहनतकश भी बताने पर मजबूर हो चुके हैं, इनके बेटे जेल में सड़ रहे हैं. योगी सरकार 2.0 का कमाल इन आंकड़ों से समझिए और जीरो टॉलरेंस का मतलब समझिए.

  • यूपी पुलिस ने 20 मार्च, 2017 से 29 अगस्त, 2022 तक 25 हजार रुपये के 12,81150 हजार रुपये और 1317 50 हजार रुपये से अधिक के 150 इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. 795 माफिया व अपराधियों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की गई है.  
  • गैंगेस्टर एक्ट के तहत 17694 मुकदमों में 56491 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
  • इनामी अपराधियों की संपत्ति जब्त करने में दूसरे स्थान पर लखनऊ कमिश्नरेट है. 
  • लखनऊ पुलिस ने इनामी अपराधियों की 579 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.
  • तीसरे स्थान पर लखनऊ जोन में 470 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई. 
  • मेरठ जोन में 417 करोड़ रुपये जब्त की गई. 
  • वाराणसी जोन में 406 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से माफिया अब दुम दबाकर भाग रहे हैं. इसके साथ सीएम ने कहा कि कल तक जिनकी तूती बोलती थी, आज वहां गिड़गिड़ा रहे हैं.