/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/15/34-2023-05-15t195836175-30.jpg)
icc soft signal rule scrapped news in hindi bcci ipl 2023( Photo Credit : News Nation Team )
ICC Soft Signal Scrapped : विश्व क्रिकेट के लिए आज एक बड़ा दिन है. बड़ा दिन इसलिए क्योंकि आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है जोकि पिछले कुछ समय से जिसका इंतजार किया जा रहा था. दरअसल आईसीसी ने आज सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर दिया है. खत्म करना बेहद जरूरी था, क्योंकि इसके जरिए देखा जा रहा था कि कई बड़े मैचों में गलत फैसलों ने टीमों की जीत को हार में बदल दिया, जो कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. अब थर्ड अंपायर अपने फैसले लेने में आजाद रहेंगे.
ICC Men’s Cricket Committee led by Sourav Ganguly make major changes in 'Playing Conditions' involving the soft signal being scrapped, with umpires no longer required to give a soft signal when referring decisions to the TV umpire.
— ANI (@ANI) May 15, 2023
कई बड़े प्लेयर्स पहले बोल चुके हैं हटाने के लिए
जैसा जानते हैं अभी तक ये होता था कि अगर मैदान पर किसी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट या फिर नॉटआउट दिया है, उसे सॉफ्ट सिग्नल में माना जाता था. इसे बदलने के लिए थर्ड एंपायर को एक पुख्ता सबूत चाहिए होता था. लेकिन अगर सबूत नहीं है तो थर्ड अंपायर को मैदान पर मौजूद अंपायर के फैसले के साथ जाना पड़ता था. जोकि कभी टीमों के लिए हार का कारण बन जाता था. लेकिन अब आईसीसी ने इस नियम को हटाकर ये तो साबित कर दिया कि नियम अब सभी के लिए समान रहेंगे. इससे पहले भी कई बड़े क्रिकेटर इस फैसले पर अपनी आपत्ति जता चुके थे.
आईपीएल 2024 में लागू हो सकता है नियम
इंग्लैंड के प्लेयर्स से लेकर भारतीय प्लेयर्स तक सभी पहले बोल चुके हैं कि ये नियम हटना चाहिए था, क्योंकि अगर एक फैसले से हार और जीत का मामला सामने आ रहा है तो कहीं ना कहीं क्रिकेट के लिए यह सही बात नहीं है. इस फैसले को लेने में कहीं ना कहीं देरी जरूर हुई है. इससे पहले कई विश्व कप के साथ टेस्ट मैचों में भी इस फैसले से ना जाने कितनी टीमों को जीतते हुए हार मिली. आईसीसी का ये कदम स्वागत योग्य है. देर हुई तो कोई बात नहीं कम से कम ये फैसला लिया तो गया. आईपीएल के अगले सीजन में बीसीसीआई भी इस नियम को लागू कर देगी.