'ऑपरेशन सिंदूर' पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब : राजीव रंजन

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब : राजीव रंजन

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब : राजीव रंजन

author-image
IANS
New Update
'ऑपरेशन सिंदूर' पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब : राजीव रंजन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा में कहा कि पाकिस्‍तान के साथ युद्धविराम में किसी तीसरे देश ने मध्‍यस्‍थता नहीं की है। इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पीएम ने विपक्ष को करारा जवाब दिया।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष को करारा जवाब दे दिया है। लगातार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका और भारत-पाकिस्‍तान के बीच मध्यस्‍थता को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा था, प्रधानमंत्री ने दो टूक में सारे मामले को स्‍पष्‍ट कर दिया। विपक्ष देश की जनता को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। प्रधानमंत्री ने ट्रेड डील मामले को स्‍पष्‍ट किया। वहीं, अमेरिकी मध्‍यस्‍थता को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्‍होंने कहा कि न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया के किसी भी मुल्‍क की भारत-पाक संघर्ष विराम में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर कहा कि निःसंदेह एसआईआर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिनके भी नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, वो या तो जीवित नहीं हैं या कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं। चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है तो आप 15 लोगों का नाम बताइए। हम उस पर कार्रवाई करेंगे। विपक्ष को हंगामा करने के बजाए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि सभी तबके के लोगों का नीतीश कुमार ने ख्याल रखा है। उनके जीवन में खुशहाली आई है। 2005 के पहले स्थिति एकदम बदहाल थी। अब स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदल चुकी है। ममता और आशा कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक इस बदलाव को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इन कार्यकर्ताओं की आवश्‍यकता पर सरकार ने विचार किया है और मानदेय बढ़ाने का फैसला किया।

जदयू प्रवक्ता ने चिराग पासवान के बयान पर कहा कि उनकी बातें स्‍वागतयोग्‍य है। एनडीए का यह सर्वसम्‍मत निर्णय है। हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में एकजुट हैं। एनडीए एक बड़ी जीत हासिल करने की तरफ अग्रसर है। प्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment