ऑपरेशन सिंदूर की बहस से थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखना सही फैसला : कमलनाथ

ऑपरेशन सिंदूर की बहस से थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखना सही फैसला : कमलनाथ

ऑपरेशन सिंदूर की बहस से थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखना सही फैसला : कमलनाथ

author-image
IANS
New Update
ऑपरेशन सिंदूर की बहस से थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखना सही फैसला : कमलनाथ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में हुई बहस के दौरान शशि थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखने का फैसला सही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को विधानसभा पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही में हिस्सा लिया।

Advertisment

इस दौरान संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई बहस में कांग्रेस ने शशि थरूर और मनीष तिवारी को दूर रखा, इसकी वजह क्या है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को बहस से दूर रखने का फैसला पार्टी का फैसला है और यह फैसला सही है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी द्वारा अभी हाल ही में गाजा की समस्या को लेकर लिखे गए आलेख के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, यह बात सच है कि गाजा में अन्याय और शोषण हो रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि यह सरकार आश्वासन और घोषणा की सरकार है। हर चीज में आश्वासन देने वाली सरकार है। मोहन यादव की सरकार सिर्फ घोषणा और आश्वासन ही दे रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव हो या शिवराज सिंह चौहान दोनों ही नेता सिर्फ घोषणा और आश्वासन ही देते हैं।

राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने का मसाला लंबे अरसे से सियासी बना हुआ है; इस पर न्यायालय में भी विचार चल रहा है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण न देने का आरोप लगाया। दरअसल कांग्रेस सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment