पीएम मोदी की इथियोपिया यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे : भारतीय राजदूत अनिल राय

पीएम मोदी की इथियोपिया यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे : भारतीय राजदूत अनिल राय

पीएम मोदी की इथियोपिया यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे : भारतीय राजदूत अनिल राय

author-image
IANS
New Update
ओमान के साथ एफटीए पर लोगों में उत्साह, इथियोपिया में भारत के राजदूत अनिल राय बोले- 'दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे के अंतिम चरण में ओमान के लिए रवाना हुए। ओमान से पहले पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर इथियोपिया में मौजूद थे। वहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। वहीं, प्रधानमंत्री के इथियोपिया दौरे को लेकर वहां पर मौजूद भारत के राजदूत अनिल कुमार राय ने आईएएनएस से बातचीत की।

Advertisment

इथियोपिया में भारत के राजदूत अनिल कुमार राय ने कहा, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भारत और इथियोपिया का सहयोग स्थापित है। अभी, 2,000 से ज्यादा इथियोपियाई स्टूडेंट भारत में अपनी अंडरग्रेजुएट या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं, और हर साल, शॉर्ट-टर्म कोर्स के जरिए कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए 400 से ज्यादा छात्रवृत्ति दी जाती हैं।

अनिल कुमार राय ने कहा, दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होने होंगे, क्योंकि हमने इसे एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसका मतलब है और करीब से काम करना, आपसी भरोसा बनाना और ठोस नतीजे देना। इस साझेदारी में राजनीतिक परामर्श, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा, आर्थिक सहयोग और सह-उत्पादन शामिल होंगे।

दूसरी ओर, पीएम मोदी के ओमान आगमन को लेकर ऊनो मिंडा लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन निर्मल के. मिंडा ने कहा, मैं इसे बहुत सकारात्मक नजरिए से देख रहा हूं। ओमानी कंपनियों से भारत में निवेश बढ़ना चाहिए, और भारत से ओमान में भी निवेश बढ़ना चाहिए। यह ऊर्जा, पेट्रोलियम, पर्यटन और कुछ हद तक मैन्युफैक्चरिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में एक बहुत बड़ा मौका है।

भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। इसे लेकर निर्मल के मिंडा ने कहा, मुक्त व्यापार समझौते के साथ, ड्यूटी स्ट्रक्चर जीरो है, और बिजनेस करने में आसानी होगी। मुझे लगता है कि एग्रीमेंट के साथ बहुत सारे फायदे होंगे और दोनों देशों के बीच ट्रेड में हर साल 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी होनी चाहिए।

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की संयुक्त एमडी संगीता रेड्डी ने कहा, मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच जबरदस्त तालमेल है, कई सालों से अच्छे रिश्ते हैं, और हमारे वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री के दौरे से रिश्ते और मजबूत होंगे।

मुक्त व्यापार समझौते को लेकर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ओमान उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनके पास खरीदने की शक्ति है। उनके उपभोक्ता साफ तौर पर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स चाहते हैं। भारत इन प्रोडक्ट्स को डिलीवर करने में काबिल है, जो एफटीए जो होने वाला है, और हम देशों के तालमेल और दोनों देशों के आगे के विकास की उम्मीद करते हैं।

अलिज फूड्स एलएलसी के चेयरमैन इंजी सालेह मोहम्मद अलशानफारी ने कहा, यह दौरा बहुत लंबे रिश्ते के लिए एक और मील का पत्थर है जो अर्थव्यवस्था और संस्कृति तक फैला हुआ है। ओमान और भारत को एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है। मुझे लगता है कि अगर हम आपसी समझौते और साफ एजेंडा के साथ आमने-सामने बातचीत के जरिए समझते हैं, तो मुझे लगता है कि साथ मिलकर करने के लिए बहुत कुछ है।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment