'ओह माई गॉड-2' के 2 साल पूरे, यामी गौतम ने बताया आज भी क्यों खास लगती है ये फिल्म

'ओह माई गॉड-2' के 2 साल पूरे, यामी गौतम ने बताया आज भी क्यों खास लगती है ये फिल्म

'ओह माई गॉड-2' के 2 साल पूरे, यामी गौतम ने बताया आज भी क्यों खास लगती है ये फिल्म

author-image
IANS
New Update
'ओह माई गॉड-2' के 2 साल पूरे, यामी गौतम ने शेयर किया आज भी क्यों खास है ये फिल्म

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। ओह माई गॉड-2 साल 2023 में आई बेस्ट फिल्मों में से एक थी। 50 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 221 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार, यामी गौतम, और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे थे। इस फिल्म को रिलीज हुए अब 2 साल हो चुके हैं। इस मौके पर यामी गौतम ने बताया कि क्यों उन्हें ये मूवी खास लगी और आज भी लगती है।

Advertisment

ओह माई गॉड-2 में यामी गौतम एक जिद्दी वकील के किरदार में दिखाई दी थीं। इसमें उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, इस फिल्म में एक बहुत ही जरूरी और संवेदनशील मुद्दा उठाया गया है, खासकर बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा हुआ। इस पूरे विषय को एक कोर्टरूम ड्रामा के रूप में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसमें कॉमेडी भी है और भरपूर मनोरंजन भी, और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा थी।

यामी की एक्टिंग की बात करें तो वे सिर्फ कहानी में फिट नहीं होतीं, बल्कि उसे और बेहतर बना देती हैं। वे हर बार दर्शकों के लिए कुछ ऐसा लेकर आती हैं जो उन पर गहरा असर छोड़ता है।

यामी हमेशा कुछ अलग और नया किरदार करने की कोशिश में रहती हैं। उनकी फिल्मों पर नजर डालें तो ये साफ दिखाई देता है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने तेज-तर्रार इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इसके बाद यामी ने एक नया सफर शुरू किया। ए थर्सडे में उन्होंने एक स्कूल टीचर का रोल किया, उनका ये किरदार भी पिछले से हटकर था और लोगों को पसंद आया। फिर वो ओह माई गॉड-2 में वकील के रोल में दिखीं।

उनकी आने वाली फिल्म इमरान हाशमी के साथ होगी। ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेज अहमद खान मामले से प्रेरित है। ये इसी साल अक्टूबर-नवंबर में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

जेपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment