Advertisment

नीमच का अद्भुत नजारा देख आप भी रह जाएंगे हैरान, 84000 स्क्वायर फिट में बसी कला की दुनिया, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

कला का सम्मान: नीमच का राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में है. यहां 84000 स्क्वायर फीट में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली का भव्य उद्घाटन हुआ. इस रंगोली ने न सिर्फ नीमच, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
art2
Advertisment

कला का सम्मान: नीमच का राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में है. यहां 84000 स्क्वायर फीट में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली का भव्य उद्घाटन हुआ. इस रंगोली ने न सिर्फ नीमच, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. इसे बनाने में 26 टन रंग इस्तेमाल किया गया है, और खास बात ये है कि इसमें 100 से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों, राजनेताओं और देवी-देवताओं के पोर्ट्रेट उकेरे गए हैं.  इस ऐतिहासिक कला को शिखा शर्मा जोशी और उनकी टीम ने 100 घंटों की मेहनत से तैयार किया. टीम में 22 सदस्य शामिल थे, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर इसे साकार किया. उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय संत डॉ. वसंत विजय जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी! करोड़ों कर्मचारियों मिला नव वर्ष का गिफ्ट, फिटमेंट फेक्टर लेकर बनी सहमती, 26000 रुपए हो जाएगी बेसिक सैलरी

कौन हैं शिखा शर्मा जोशी

आपको बता दें कि शिखा शर्मा जोशी कोई आम कलाकार नहीं हैं. इंदौर में जन्मी शिखा ने 2014 में अपने कला सफर की शुरुआत की थी. उनकी प्रेरणा उनकी दादी माँ रहीं. शिखा आज रंगोली, क्ले मॉडलिंग, स्केचिंग और पेंटिंग में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुकी हैं. उनके नाम 10 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं.  उनके कुछ चर्चित रिकॉर्ड्स में गांधीजी का पोर्ट्रेट, राम मंदिर की 3D रंगोली, और विराट कोहली व भारतीय क्रिकेट टीम की रंगोली शामिल हैं. खास बात ये है कि उनकी एक रंगोली की तारीफ खुद विराट कोहली ने भी की थी. यही नहीं  सोशल मीडिया पर भी शिखा का जादू कमाल का है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 14 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 

 एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रंगोली का नाम

नीमच में बनाई गई इस रंगोली को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. ये सिर्फ एक रंगोली नहीं, बल्कि कला, मेहनत और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है. शिखा शर्मा जोशी ने अपनी टीम के साथ जो कर दिखाया है, वो नीमच और देश के लिए गर्व की बात है.  

offbeet news
Advertisment
Advertisment
Advertisment