दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में इस साल बड़ा उलटफेर हुआ है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वाल्टन (Alice Walton) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. उनकी कुल संपत्ति 102 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 8 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. खास बात यह है कि बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण वॉलमार्ट के शेयरों में आई जबरदस्त बढ़त है.
कंपनी में कोई जिम्मेदारी नहीं फिर भी सबसे अमीर
एलिस वाल्टन की अमीरी की खास बात यह है कि वह वॉलमार्ट में किसी भी कार्यकारी पद पर नहीं हैं. न्यूयॉर्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 75 वर्षीय एलिस वाल्टन कंपनी की दैनिक गतिविधियों में शामिल नहीं होतीं, बल्कि अपने निजी व्यवसायों और कलात्मक रुचियों पर ध्यान केंद्रित करती हैं.
शानदार लाइफस्टाइल और महंगे शौक
एलिस वाल्टन अपनी दौलत को सिर्फ बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए नहीं रखतीं, बल्कि अपने महंगे शौक पूरे करने में भी खर्च करती हैं. उन्हें विशेष रूप से कला संग्रह (Art Collection) और घोड़ों के पालन-पोषण का शौक है. बताया जाता है कि उन्होंने महज 10 साल की उम्र में पाब्लो पिकासो की एक रेप्लिका पेंटिंग खरीदकर अपने कला प्रेम की शुरुआत की थी.
बीते कुछ वर्षों में एलिस वाल्टन ने एंडी वारहोल, नॉर्मन रॉकवेल और जॉर्जिया ओकीफ जैसे मशहूर कलाकारों की मूल कृतियों को खरीदा है. उनके पास मौजूद कला संग्रह की अनुमानित कीमत 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4000 करोड़ रुपये) बताई जाती है. अपने इसी जुनून के चलते उन्होंने 2011 में ‘क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूजियम ऑफ अमेरिकन आर्ट’ की स्थापना की, जो अब अमेरिका के प्रमुख कला संस्थानों में से एक है.
अन्य सबसे अमीर महिलाएं कौन?
एलिस वाल्टन के बाद दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल अन्य नाम इस प्रकार हैं:
- फ्रेंक्वाइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (लोरियल) – 67 बिलियन डॉलर
- जूलिया कोच एवं परिवार (कोच इंडस्ट्रीज) – 60 बिलियन डॉलर
- जैकलीन मार्स (मार्स कंपनी) – 53 बिलियन डॉलर
- रोशनी नादर एवं परिवार (एचसीएल) – 40 बिलियन डॉलर
एलिस वाल्टन की सफलता और लाइफस्टाइल यह दर्शाती है कि दुनिया में सिर्फ व्यापार ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति में निवेश भी इंसान को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या Ghibli इमेज से आपको हो सकता है बड़ा खतरा? कई कंपनियां आपके चेहरे से बना रही पैसा