सोने के सिंहासन जैसा है दुनिया का सबसे कीमती टॉयलेट, अब 83 करोड़ रुपए से शुरू होगी इसकी नीलामी

World Most Expensive Toilet: दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो अपनी अनोखी बनावट या कीमत के कारण सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार जो चर्चा में है, वह किसी महल, गहने या पेंटिंग की नहीं, बल्कि एक टॉयलेट की है.

World Most Expensive Toilet: दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो अपनी अनोखी बनावट या कीमत के कारण सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार जो चर्चा में है, वह किसी महल, गहने या पेंटिंग की नहीं, बल्कि एक टॉयलेट की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Tiolet Auction

World Most Expensive Toilet: दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो अपनी अनोखी बनावट या कीमत के कारण सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार जो चर्चा में है, वह किसी महल, गहने या पेंटिंग की नहीं, बल्कि एक टॉयलेट की है. जी हां शुद्ध सोने से बना हुआ है ये टॉयलेट.  इसे मशहूर इटैलियन कलाकार मॉरिज़ियो कैटेलन (Maurizio Cattelan) ने बनाया है. खास बात यह है कि इस टॉयलेट का नाम उन्होंने  अमेरिका (America) रखा है. 

Advertisment

क्यों बनाया सोने का टॉयलेट 

यह टॉयलेट पूरी तरह से सॉलिड गोल्ड से बना है.  इसे एक आर्टवर्क के रूप में देखा जाता है. कलाकार कैटेलन ने इसे समाज के अमीर वर्गों की विलासित जीवनशैली पर एक कटाक्ष के रूप में बनाया. उनका कहना है कि 'चाहे कोई 200 अमेरिकी डॉलर का लंच खाए या 2 डॉलर का हॉट डॉग, अंत में सबका अंजाम एक जैसा होता है.' यह कला न केवल धन की असमानता पर कटाक्ष करती है बल्कि उपभोक्तावाद के प्रति एक व्यंग्य भी है. 

नीलामी की तैयारी: 83 करोड़ से होगी शुरुआत

यह शानदार “America” टॉयलेट अब Sotheby’s की ओर से 18 नवंबर को न्यूयॉर्क में नीलाम किया जाएगा. इसमें 101.2 किलोग्राम (223 पाउंड) शुद्ध सोना इस्तेमाल हुआ है, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत के अनुसार शुरुआती बोली लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी 83  करोड़ रुपए रखी गई है.  Sotheby के कला निदेशक डेविड गैलपरिन के मुताबिक, 'यह केवल एक वस्तु नहीं, बल्कि पूंजीवाद और मानव लालच का आईना है.'

पहले भी मॉरिजयो की कलाओं की हुई महंगी नीलामी

मॉरिज़ियो कैटेलन का नाम विवादास्पद लेकिन चर्चित कलाकृतियों से जुड़ा रहा है. उनकी प्रसिद्ध रचना “Comedian” एक दीवार पर चिपका हुआ केला 6.2 मिलियन डॉलर में बिका था. इसी तरह, उनकी एक और कलाकृति “Him”, जिसमें हिटलर घुटनों पर झुका दिखाया गया था, 17.2 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई थी.
अब “America” उसी श्रृंखला की अगली सनसनी बनकर कला जगत में हलचल मचा रहा है. 

चोरी की कहानी जिसने रहस्य बना दिया “America” को

इस सोने के टॉयलेट के दो संस्करण बनाए गए थे. पहला न्यूयॉर्क के गुगेनहाइम म्यूजियम में प्रदर्शित हुआ, जहां एक लाख से अधिक लोगों ने न केवल इसे देखा बल्कि इस्तेमाल भी किया. दूसरा संस्करण 2019 में इंग्लैंड के ब्लेनहेम पैलेस में लगाया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में यह चोरी हो गया. चोरों ने इसे पाइप से तोड़कर ले लिया और अब तक यह बरामद नहीं हो पाया। माना जाता है कि इसे पिघलाकर सोने में बदल दिया गया. 

gold toilet auction gold toilet america World Most Expensive Toilet world most expensive toilet america
Advertisment