New Update
/newsnation/media/media_files/EtGrkkngSRVi4tSQWHCv.jpeg)
सांप मेला(X)
/newsnation/media/media_files/vBlnzMj4nlKn5oihYOnj.jpeg)
1/5
दरअसल, यह वायरल वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है, जहां विभूतिपुर ब्लॉक के सिंघिया घाट और नरहन सांपों का मेला लगता है. इस दिन समस्तीपुर के आसपास के इलाकों से लोग सांप के मेले में भाग लेने आते हैं.
/newsnation/media/media_files/yiTQHQxorzn8wP4Y54zc.jpeg)
2/5
सांपों का मेला का इतिहास सदियों पुराना है. स्थानीय मान्यता के अनुसार,ये मिथिला में काफी प्रसद्धि मेला है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और ये पंरपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है.
/newsnation/media/media_files/6CDDSQqIIY8GFjUMxr1S.jpeg)
3/5
स्थानीय लोगों को मुतबाकि, गहवरों में बिषहरा की पूजा की जाती है. यहां महिलाएं अपने वंश वृद्धि की कामना को लेकर भी आती हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/4byDhfmao0YgnohpNWdy.jpeg)
4/5
मन्नत पुरी होने पर नाग पंचमी के दिन गहवर में झाप और प्रसाद का भोग लगाती हैं. इन सांपों की पूजा के बाद फिर जंगल में छोड़ दिया जाता है.
/newsnation/media/media_files/AfI1tw5JOkTdXeUARaCX.jpeg)
5/5