शादी के बाद लव मैरिज में प्यार क्यों हो जाता है खत्म ? यहां जानिए कारण

शादी के बाद लाइफ पार्टनर को पैसे कमाने और घर की जिम्मेदारियां संभालने का प्रेशर बढ़ जाता है, जोकि शादी से पहले कम या न के बराबर होता है.

शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, इसकी वजह से लोग एक-दूसरे को वक्त कम दे पाते हैं. वक्त की कमी के कारण लोग प्यार के हसीन लम्हों को नहीं जी पाते हैं.

शादी से पहले प्रेमी या प्रेमिका कई तरह के सपने देखते हैं लेकिन शादी के बाद अगर वो सच नहीं हो पाते हैं तो उनके वो सपने टूट जाते हैं. इससे भी लोगों में मनमुटाव होता है.

शादी के पहले जब प्रेमी और प्रेमिका रोजाना या हफ्ते में कुछ घंटे के लिए मिलते हैं, तो आपका पॉजिटिव पार्ट ही सामने आता है. लेकिन शादी के बाद ये सीन बिल्कुल बदल जाता है.

लड़कियां अक्सर सज संवर कर डेट पर जाती हैं. लड़के भी बहुत अच्छे से बिहेव करते हैं, लेकिन शादी के बाद कुछ असलियत भी सामने आती है, तो लोगों के बीच दूरियां आना शुरू हो जाती हैं.

फैमिली प्रेशर की वजह से अक्सर आप हस्बैंड या वाइफ के साथ पुरानी लव लाइफ नहीं जी पाते.