कौन हैं चार पाकिस्तानी महिलाएं, जिन्होंने साल 2024 में इंटरनेट पर काटा सबसे ज्यादा बवाल!

क्या आपको पता है? उन चार पाकिस्तानी लड़कियों के बारे में, जिसे साल 2024 में सबसे ज्यादा पाकिस्तान में गूगल पर सर्च किया गया? आप समझ लीजिए कि ये चारों लड़कियां लगभग पाकिस्तानी लोगों के गूगल सर्च में रहीं.

क्या आपको पता है? उन चार पाकिस्तानी लड़कियों के बारे में, जिसे साल 2024 में सबसे ज्यादा पाकिस्तान में गूगल पर सर्च किया गया? आप समझ लीजिए कि ये चारों लड़कियां लगभग पाकिस्तानी लोगों के गूगल सर्च में रहीं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Top Google Search four Women in Pakistan

पाकिस्तान में टॉप गूगल सर्च में 4 महिलाएं (Minahil malik|IG)

क्या आपको पता है? उन चार पाकिस्तानी लड़कियों के बारे में, जिसे साल 2024 में सबसे ज्यादा पाकिस्तान में गूगल पर सर्च किया गया? आप समझ लीजिए कि ये चारों लड़कियां लगभग पाकिस्तानी लोगों के गूगल सर्च में रहीं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कौन हैं, वो चार पाकिस्तानी लड़किया, जिन्होंने पाकिस्तान में इस साल बवाल काटा. तो चलिए आपके बारी-बारी से सभी लड़कियों से मिलवाते हैं. 

Advertisment

चारों लड़कियों ने मचाया तहलका

गूगल की सर्चिंग रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में पाकिस्तान में लोगों ने जिन लोगों टॉप 10 लोगों को सर्च किया है, उनमें अकेले चार लड़कियां रहीं. इसमें सबसे ऊपर नाम, सना जावेद का रहा. इसके बाद हरीम शाह, जोया नासिर और मिनाहिल मलिक रहीं ऐसे में अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर ये महिलां क्या करती हैं, जिसके कारण सर्च में बनी रहीं. 

1. सनो शोएब

Sana Shoaib Malik

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है, सना जावेद. सना जावेद का नाम अब सना शोएब मलिक हो गया हैं क्योंकि ये शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं. साल 2024 में पाकिस्ताी लोगों ने खुब सर्च किया है और इनके बारे में जानने की कोशिश की. सना पाकिस्तानी अभीनेत्री हैं. बता दें कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद सना से ही शादी किया था. 

2. हरीम शाह

hareem shah

वहीं दूसरे नंबर हरीम शाह आती हैं, जो पाकिस्तानियों के बीच गूगल सर्च का हिस्सा रहीं. हरीम शाह सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर हैं. वो पहली बार चर्चा में तब आई, जब उन्होंने भारत के चंद्रयान को लेकर विवादित कमेंट किया था. हरीम को पाकिस्तान में विवादित पर्सनाल्टी के रूप में देखा जाता है.  उन्होंने एक बार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में घुसकर वीडियो बनाने की कोशिश की थी. जिसके बाद खुब चर्चा में बनी रहीं.

3. मिनाहिल मलिक

Minahil Malik

इसके बाद टिक-टॉकर स्टार मिनाहिल मलिक नंबर आता है. मिनाहिल मलिक एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर 1.8 मीलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि, ये टिकटॉक पर ज्यादा कंटेंट बनाती हैं. साल 2024 में पाकिस्तानी मिनाहिल को जमकर सर्च किया. इसी साल सोशल मीडिया पर मिनाहिल का एक पुराना एमएमएस भी लीक हुआ था. जिसके बाद ही ये गूगल के सर्च में बन गई. 

4. जोया नासिर

Zoya Nasir

आखिरी नंबर आता है जोया नासिर, ये एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. इसके साथ ही बिजनेस दुनिया में भी सक्रिय हैं. जोया का बैकग्राउंड फिल्मी ही हैं. उनके परिवार फिल्मी दुनिया में एक्टिव है. जोना ने साल 2019 में हानिया नाम के एक टीवी सीरियल से अपने करियर को स्टार्ट किया था. सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इसी साल हुए अनंत और राधिक मर्चेंट के शादी पर खर्च को लेकर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि ये काफी फिजूल खर्च है. जिसके बाद वो काफी वायरल हो गई थी. 

ये भी पढ़ें- चलती मेट्रो में टॉवल पहनकर लड़कियों ने मारी एंट्री, देख यात्रियों में मच गई खलबली

Tiktok Star Hareem Shah Hareem Shah sana malik Minahil Malik Minahil Malik Private Video minahil malik dancing video minahil malik viral video Pakistani social media influencer Zoya Nasir
      
Advertisment