इस देश में मिलती है सबसे अधिक छुट्टियां और इसमें सबसे कम, जानें लिस्ट में क्या है भारत का नंबर

दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम छुट्टियां किस देश में मिलती है, क्या आप जानते हैं, अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है. पढ़ें पूरी खबर….

दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम छुट्टियां किस देश में मिलती है, क्या आप जानते हैं, अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है. पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Which countries have most Holidays and Least holiday see Indian Number in List

(FreePik)

दुनिया के काम करने वाले सभी नागरिकों के लिए छुट्टियां सबसे अहम होता है. दुनिया में ऐसे कई देश है, जहां एक साल में बहुत सारी छुट्टियां दी जाती हैं तो वहीं कुछ देश ऐसे हैं, जहां छुट्टियां सीमित हैं. इन छुट्टियों का आधार राष्ट्रीय आयोजन, धार्मिक परंपराएं और सांस्कृतिक विविधता होती है. कई देशों में लंबे वीकेंड्स का चलन भी देखा जाता है.  

Advertisment

ऐसे में आइये जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा छुट्टियां कहां मिलती हैं और वह कौन सा देश है, जहां सबसे कम सार्वजनिक छुट्टियां मिलती है. 

भारत

छुट्टिुयों वाली लिस्ट में भारत सबसे ऊपर है. राष्ट्रीय, गजटेड, प्रतिबंधित, धार्मिक और क्षेत्रीय सहित सभी प्रकार की छुट्टियों को मिलाकर भारत दुनिया का सबसे अधिक 42 छुट्टियों वाला देश है. ये भारत की संस्कृति विविधता और अनेकता में एकता की भावना दिखाता है.

भारत बहुधार्मिक संरचना वाला देश हैं. यहां हर धर्म के त्योहारों के साथ समान सम्मान का भाव रखा जाता है. भारत में राज्यों के पास अधिकार है कि वे अपने-अपने हिसाब से छुट्टियां घोषित कर सकें, जिस वजह से छुट्टियां बढ़ जाती हैं. 

नेपाल

दूसरे नंबर पर नेपाल है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 35 छुट्टियां होती हैं. यहां के कैलेंडर में धार्मिक त्योहारों का भरमार है. प्रमुख त्योहारों के वक्त या उसके पास लंबी छुट्टियां होती हैं. 

ईरान

ईरान इस लिस्ट नंबर है. यहां 26 छुट्टियां होती हैं. इस्लामिक कैलेंडर पर यहां की छुट्टियां आधारित होती हैं. इसमें नवरोज (ईरानी नववर्ष) भी शामिल है. इसके अलावा अन्य धार्मिक दिवसों पर छुट्टियां होती हैं।

म्यांमार

म्यांमार में भी ईरान के बराबर ही 26 छुट्टियां होती हैं. ये मुख्य रूप से बौद्ध धार्मिक त्योहारों से जुड़ी हैं. म्यांमार में थिग्यांन नव वर्ष जल महोत्सव जैसे त्योहारों के दौरान लंबी छुट्टियां होती हैं.

श्रीलंका

श्रीलंका इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, यहां 25 छुट्टियां होती हैं. धार्मिक और नागरिक छुट्टियों का यहां संतुलन देखने को मिलता है, जिसमें दीपावली, ईद और क्रिसमस जैसे त्योहार शामिल हैं.

सबसे कम छुट्टियों वाले देश

सबसे कम छुट्टियों वाले देशों में वियतनाम सबसे ऊपर है, जिसमें छह छुट्टियां होती हैं. मैक्सिको में आठ, सर्बिया में नौ, नीदरलैंड में नौ और ब्रिटेन में 10 छुट्टियां मिलती है. 

Advertisment