मिक्सर ग्राइंडर में पीसने के लिए भूलकर न डालें ये चीजें, ब्लेड हो जाएंगे खराब

साबुत गर्म मसाला

साबुत गर्म मसाला में कुछ चीजें सॉफ्ट तो कुछ बहुत ज्यादा हार्ड होती हैं. ऐसे में उसे पीसने के लिए चलाते समय ब्लेड पर प्रेशर पड़ता है.

बर्फ के टुकड़े

कभी भी कोल्ड कॉफी, लस्सी या फिर शेक बनाने के लिए मिक्सर ग्राइंडर में बड़े-बड़े बर्फ के टुकड़े डालकर नहीं पीसना चाहिए. इससे ब्लेड टूटने का डर रहता है.

कॉफी बीन्स

कुछ लोग घर में ही कॉफी बीन्स लाकर उसका कॉफी पॉउडर बनाते हैं. लेकिन इन बीन्स को उसमें नहीं पीसना चाहिए. क्योंकि इसके टुकड़े उसमें फंस सकते हैं.

ज्यादा ऑइली चीजें

कुछ लोग मिक्सी के जार में बहुत ज्यादा ऑईली चीजें डालकर चला देते हैं. ऐसा करने से मिक्सर ऑयली हो सकता है. इसलिए तेलीय पदार्थ भी मिक्सर में डालने से अवॉइड करें.