logo-image

इस 'चप्‍पल सेल्‍फी' को आपने Like किया क्‍या, अमिताभ बच्‍चन भी फिदा हो गए इस तस्‍वीर पर

बिना मोबाइल के सेल्‍फी (Selfie) ले रहे कुछ मासूमों की फोटो लाखों लोगों का दिल जीत रहा है.

Updated on: 05 Feb 2019, 08:04 AM

नई दिल्‍ली:

महंगा से महंगा मोबाइल फोन भी ऐसी Selfie नहीं ले सकता जो आपको लाखों Likes और Share दिला सके. लेकिन बिना मोबाइल के सेल्‍फी (Selfie) ले रहे कुछ मासूमों की फोटो लाखों लोगों का दिल जीत रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) हों या अनुपम खेर (Anupam kher) या फिर सुनील सेट्टी (Sunil Setty), अनजान फोटोग्राफर की खींची गई बच्चों की इस 'चप्‍पल सेल्‍फी' वाली तस्‍वीर अपने Twitter हैंडल पर शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए.

यह भी पढ़ेंः पति की गुहार! सेल्‍फी लेने में बीवी रहती है Busy, जज साहब ! मुझे तलाक दिलवा दो

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में कुछ बच्चे सेल्फी लेने जैसा पोज दे रहे हैं. बच्चे के हाथ में फोन नहीं बल्कि हवाई चप्पल है. इन पांच बच्चों की तस्वीर को अनुपम खेर, बोमन ईरानी और सुनील शेट्टी समेत तमाम दिग्गज कलाकारों ने शेयर किया है.

यह भी पढ़ेंः लड़की ने फ्लाइट में लिखा लव लेटर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हजारों लोगों ने किया शेयर

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "चीजें उनके लिए सर्वश्रेष्ठ हो जाती हैं जिन्हें पता है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ किस तरह बनाया जा सकता है." इसके बाद अन्य कई कलाकारों ने इस तस्वीर को शेयर किया और साथ में अपने विचार लिखे.


अभिनेता बोमन ईरानी ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "आप सिर्फ उतने ही खुश हैं जितने खुश आप होना चाहते हैं." ये एक ऐसी कहावत है जो सभी के लिए समान रूप से सच है. मैं दावे से कह सकता हूं कि यह सेल्फी तस्वीर बाकी सभी सेल्फियों से ज्यादा लाइक्स डिजर्व करती है.

एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "ये तस्वीर मिल गई जिसे मुझे शेयर करना ही था. खुशी सचमुच दिमाग की एक अवस्था है. हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "आम आदमी अब आम नहीं रहा; वो ख़ास है. वो स्वयं अपना प्रचार कर सकता है - ख़ुद अपना माध्यम बन गया है. अपनी ओर ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए, सीख गया. ध्यान आकर्षित करना, उसकी मुद्रा, उसकी धनराशि, उसका मूल्य बन गया है. उसका हथियार - mobile! कितने मोबाइल गिन सकते हैं आप?