Tuvalu: दुनियाभर में भले ही भूजलस्तर तेजी से गिर रहा हो लेकिन समुद्रों को पानी तेजी से बढ़ रहा है. समंदर के बढ़ते जलस्तर के चलते कई देशों पर खतरा मंडरा रहा है. एक ऐसा ही देश है तुवालु. जो प्रशांत महासागर का एक द्वीपीय देश. जो कुछ सालों में पूरी तरह से समंदर में समा जाएगा. जिसके चलते इस देश के लोगों को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा रहा है.
ये दुनिया के इतिहास की पहली घटना होगी, जिसमें किसी एक देश के सभी लोगों को दूसरे देश में शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि तुवालू ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वहां से सभी लोगों को ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट किया जा रहा है. इस समझौते के तहत तुवालू के लोग ऑस्ट्रेलिया जाकर बस सकते हैं.
25 सालों में जलमग्न हो जाएगी तुवाली की जमीन
बता दें कि कई शोध में इस बात का पता चला है कि 25 साल के भीतर तुवालु की अधिकांश जमीन जलमग्न हो जाएगी. बता दें कि तुवालु में नौ प्रवाल द्वीप हैं और यहां करीब 11,000 लोग रहते हैं. तुवालु समुद्र तल से सिर्फ 16 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है. जलवायु परिवर्तन के चलते ये देश सबसे बड़े खतरे से जूझ रहा है. ऐसे में इस देश के लोगों को जिंदा रहने के लिए यहां से पलायन करना ही एक विकल्प बचा है.
आठ दशक में पूरी तरह समंदर में समा जाएगा तुवालु
वैज्ञानिकों को इस बाद का अंदेशा है कि अगले 80 सालों में तुवालू पूरी तरह वीरान हो जाएगा. इस द्वीपसमूह के नौ प्रवाल द्वीपों में से दो पहले ही समुद्र में समा चुके हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की समुद्र स्तर परिवर्तन टीम का कहना है कि 2023 में तुवालु में समुद्र का स्तर पिछले 30 सालों की तुलना में 15 सेमी से अधिक था. इस हिसाब से 2050 तक देश की ज्यादातर जमीन और बुनियादी ढांचा जलमग्न हो जाएगा. जबकि 80 सालों में ये पूरा देश समुद्र में समा जाएगा.
इसी खतरे को देखते हुए तुवालु और ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में फलेपिली संघ संधि पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके तहत हर साल 280 लोगों को ऑस्ट्रेलिया तुवालु के लोगों को स्थायी निवास देगा. जिसमें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आवास और नौकरियों के पूर्ण अधिकार भी शामिल होंगे. इसके लिए उन्हें पहले आवेदन करना होगा. अब तक इस समझौते के कुछ चरण पूरे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: इस देश की सरकार ने लिया अजब फैसला, ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए वर्क प्लेस पर ऐसा करने की दी इजाजत
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों के रहते अस्पताल में इलाज करने आया तांत्रिक, ठीक करने के बहाने करता रहा खिनौना काम