/newsnation/media/media_files/NhJAcJaBsM1pI4RbuQi0.jpeg)
दुनिया के पांच खतरनाक देश (NEWS NATION)
/newsnation/media/media_files/QfIJB5L0FhOexHzkpSqJ.jpeg)
अफगानिस्तान पिछले कई दशकों से अस्थिरता, युद्ध और आतंकवाद से जूझ रहा है. तालिबान और अन्य आतंकवादी समूहों की सक्रियता के कारण यहां का माहौल अत्यंत असुरक्षित है. विदेशी नागरिकों के लिए यह देश बेहद खतरनाक माना जाता है.
/newsnation/media/media_files/T4PnvcbnT9dGxD1Ks9DY.jpeg)
सीरिया में लंबे समय से गृहयुद्ध चल रहा है. यहां के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं. आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों की सक्रियता ने इसे एक अत्यंत असुरक्षित देश बना दिया है. हालांकि इस देश से आईएसआईएस की सक्रियता कम हो गई है लेकिन स्थिति आज भी खराब है.
/newsnation/media/media_files/bIKOvI8plCKnaX7Rt1q0.jpeg)
यमन भी गृहयुद्ध और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा हैं यहां पर हिंसक संघर्ष और मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं आम हैं. विदेशी नागरिकों के लिए यह एक खतरनाक जगह है.
/newsnation/media/media_files/FD82ZZ8pT9KDs52CGNbd.jpeg)
सोमालिया में दशकों से चली आ रही अराजकता और हिंसा ने इसे एक असुरक्षित देश बना दिया है. अल-शबाब जैसे आतंकवादी समूहों की सक्रियता और समुद्री डाकुओं की समस्याएं यहां के माहौल को खतरनाक बनाती हैं.
/newsnation/media/media_files/Nl42sQLoypHkh97lg6RG.jpeg)
दक्षिण सूडान में भी गृहयुद्ध और जातीय संघर्ष जारी है. यहां की राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा ने इसे एक असुरक्षित देश बना दिया है. यहां पर यात्रा करना विदेशी नागरिकों के लिए बेहद जोखिमभरा हो सकता है.