/newsnation/media/media_files/2024/12/21/9y8zzgF8xgGZNS1VYrH4.jpg)
स्नेक आईलैंड Photograph: (स्नेक आईलैंड)
दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी और खतरनाक जगहें हैं, जहां इंसान का जाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. कुछ स्थान प्राकृतिक कारणों से खतरनाक हैं, तो कुछ जगहों पर वहां रहने वाले जीव या स्थानीय परिस्थितियां उन्हें जानलेवा बनाती हैं. ऐसी जगहों पर जाने का साहस करना न सिर्फ जोखिम भरा है, बल्कि कभी-कभी यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.
आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे खतरनाक स्थानों के बारे में बताएंगे, जहां जाने से पहले हर किसी को कई बार सोचना पड़ता है. यहां पहुंचने वाला व्यक्ति अक्सर फंस जाता है या डर के कारण वापस लौटने की सोचने लगता है.
1. स्नेक आइलैंड, ब्राजील
ब्राजील का इलाहा दा क्यूइमाडा ग्रांडे, जिसे स्नेक आइलैंड के नाम से जाना जाता है, पूरी तरह से जहरीले सांपों से भरा हुआ है. यहां पर गोल्डन लांसहेड वाइपर नामक सांप पाया जाता है, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में होती है. सरकार ने इस द्वीप पर आम लोगों का जाना प्रतिबंधित कर दिया है.
2. डेथ वैली, अमेरिका
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/SSA8sEgiiVpLckQ6C4uR.jpg)
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित डेथ वैली को पृथ्वी की सबसे गर्म जगहों में से एक माना जाता है. यहां का तापमान 56 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इस क्षेत्र में पानी की कमी और अत्यधिक गर्मी के कारण इंसानों के लिए यहां जीवित रहना लगभग असंभव है.
3. नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान निकोबार
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/1I5yfOpyIhNEuuzn6oIC.jpg)
यह द्वीप भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित है और यहां रहने वाले सेंटिनली जनजाति के लोग बाहरी दुनिया के संपर्क में नहीं हैं. वे बाहरी व्यक्तियों को अपनी जमीन पर कदम रखने नहीं देते और आक्रामक हो जाते हैं.
4.डानाकिल डिप्रेशन, इथियोपिया
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/WO8B3wqMF0Ymw6Rn97Nz.jpg)
इथियोपिया में स्थित डैनाकिल डिप्रेशन को “नर्क का दरवाजा” भी कहा जाता है. यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है. इस जगह पर जहरीली गैसें और एसिडिक पानी के झरने पाए जाते हैं, जो इसे बेहद खतरनाक बनाते हैं.
5. मियाकेजीमा आइलैंड, जापान
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/QIiPnyvvhFw7dMs3kMQr.jpg)
यह जापान का एक ज्वालामुखीय द्वीप है, जहां हर समय जहरीली गैसों का रिसाव होता रहता है. यहां के निवासी विशेष प्रकार के गैस मास्क पहनकर रहते हैं. इस द्वीप पर जाना आम लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी को घूमते देख लिया पति, फिर जो हुआ, देखें वीडियो