/newsnation/media/media_files/2024/12/31/ZonBoHbVvuMv5lT5FQbI.png)
OYO Hotel with GF
OYO Hotel: OYO होटल…हर नौजवान इसके बारे में जानता है. ये होटल्स कपल्स के लिए जन्नत है. न्यूईयर, वैलेंटाइन्स डे सहित खास दिनों पर अधिकांश नौजवान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ OYO जाते हैं. अगर नए साल पर आप भी गर्लफ्रेंड को OYO ले जाने वाले हैं तो आपको कुछ नियम जानना बहुत आवश्यक है. क्योंकि OYO ने हाल ही में अपने नियमों में बदलाव किए हैं. आइये जानते हैं…
OYO जाने से पहले हर कपल सोचता है कि हमारे लिए कौन सा होटल सबसे बेस्ट रहेगा. कहां आपको ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी. कई बार कपल्स सस्ते के चक्कर में ऐसा OYO बुक कर लेते हैं, जहां प्राइवेसी को लेकर काफी परेशानी होती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-5000 New Note: पांच हजार रुपये का नया नोट होने वाला जारी; RBI ने दी ये जानकारी
OYO Hotel: कैसे बुक करें कपल फ्रेंडली OYO होटल
OYO होटल बुक करने के लिए आपको उनके ऐप पर जाना होगा. यहां आपको फिल्टर में OYO वेलकम कपल्स चुनना होगा. इसके अलावा, आप OYO ऐप में अगर रिलेशनशिप मोड ऑन कर देंगे तो आपको कानूनी परेशानी भी नहीं आएगी. अगर आप शादीशुदा नहीं हैं तो आपको इन्हीं विकल्प को चुनना होगा. अगर आपको कोई शिकायत है तो आप हेल्पलाइन 9313931393 पर संपर्क कर सकते हैं. help.oyorooms.com पर आप एक ईमेल भी भेज सकते हैं. आपको बता दें, कपल्स के लिए होटल में रुकना देश में अब कानूनी हो गया है.
OYO Hotel: OYO में गर्लफ्रेंड को ले जाना सुरक्षित है?
दो अधिकारों की सुरक्षा की गरंटी अनुच्छेद 21 देता है. पहला- जीवन का अधिकार और दूसरा- व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार. इसलिए आप आराम से बिना किसी डर के होटल बुक कर सकते हैं. आपका ये अधिकार है. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि आपका पार्टनर आपके साथ होटल रुकने के लिए राजी होना चाहिए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- नए साल पर दोगुना हो गया जश्न, LPG Gas Cylinder खरदीने पर सरकार दे रही है सब्सिडी
OYO Hotel: अविवाहित जोड़ों के लिए क्या OYO सुरक्षित है?
क्या OYO रूम्स अनमैरिड कपल्स के लिए सेफ है. इसके जवाब में OYO कहता है कि हां. बशर्ते आपको इसमें कोई गैरकानूनी काम नहीं करना है. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत, OYO रूम्स में अवैध दवाओं और पदार्थों ले जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है. पूरी तरीके से ये गैरकानूनी है.