New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/10/czgsnxWkwRk8KxQIMtHA.png)
Nostradamus Predictions For 2025
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Nostradamus Predictions For 2025
Nostradamus Predictions For 2025 : साल 2024 खत्म होने में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. लेकिन उससे पहले हर साल की तरह इस साल भी नास्त्रेदमस द्वारा भविष्यवाणी किया गया 'जिन्न' एक बार फिर पिटारे से बाहर आ गया है. फ्रांसीसी ज्योतिषि और चिकित्सक मिशेल दे नास्त्रेदमस ने एडॉल्फ हिटलर के उदय, अमेरिका के 9/11 हमले और कोविड-19 महामारी को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. अब साल 2024 के खत्म होने से पहले नए साल 2025 को लेकर उनकी भविष्यवाणी पर फिर से चर्चा होने लगी है. आइए जानते हैं नास्त्रेदमस अपनी भविष्यवाणी में क्या दावा किया?
किताब में हुआ खुलासा
बता दें ज्योतिषि नास्त्रेदमस ने साल 1555 में एक किताब लिखी थी. इस किताब में नास्त्रेदमस ने सारी भविष्यवाणियां लिखी हुई हैं. वहीं अब साल 2024 के खत्म होने से पहले नए साल 2025 को लेकर उनकी भविष्यवाणी पर फिर से चर्चा होने लगी है उनके लिखी गई किताब पर रिसर्च कर रहे लोगों ने 2025 से जुड़े कुछ संकेत दुनिया के सामने पेश किए हैं. इसमें एस्टरॉइड के धरती से टकराने से लेकर ब्रिटेन तक किसी नई महामारी के बारे में बात कर रहे हैं.
खत्म होगा रूस-यूक्रेन वॉर
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार लंबे समय से चल रहा रूस-यूक्रेन वॉर 2025 में खत्म हो सकता है. इसका संबंध रूस और जापान के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है, 'लंबे समय तक चलने वाला युद्ध दोनों तरफ की सेनाओं को थका देगा. उनके पास आर्मी को देने के लिए पैसे भी नहीं हैं.
इंग्लैंड में फैलेगा प्लेग या होगा युद्ध
नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड में भीषण युद्ध या प्लेग जैसी किसी जानलेवा महामारी से होगी. उन्होंने इसे दुश्मनों से भी जानलेवा बताया है. साल 2019 के लिए भी नास्त्रेदमस ने ऐसी ही भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद दुनिया ने कोविड-19 जैसी जानलेवा महामारी आया था.
पृथ्वी से टकराएगा एस्टरॉइड
फ्रांसीसी ज्योतिषि नास्त्रेदमस ने एक और भविष्यवाणी कर कहा है कि साल 2025 में एक विशाल एस्टरॉइड धरती से टकराएगा. वैसे इस समय में धरती की ओर किसी एस्टरॉइड का आना कोई नई बात नहीं है. हर साल ऐसी तमाम खबरें सामने आती हैं.