logo-image

खास व्यक्ति नहीं खास फल Mango हुआ ' 'Z + Security' से लैस, चौंकिए मत ये है पूरा मामला

Z+ security For Mango: जिन लोगों के घर के बाहर या बगीचों में आम के पेड़ होते हैं वे लगातार रखवाली के लिए चौंकन्ना हो जाते हैं.

Updated on: 23 Mar 2022, 10:33 AM

highlights

  • गर्मियों की शुरूआत के साथ ही आम की सुरक्षा बढ़ गयी है
  • आम की चोरों से सु्रक्षा के लिए ये नया तरीका अपना रहे हैं लोग

नई दिल्ली:

Z+ security For Mango: 'जेड प्लस' सिक्योरिटी सुरक्षा के तहत खास व्यक्ति को दी जाती है वहीं क्या हो जब ये आम नहीं खास व्यक्ति वाली सुरक्षा आम यानि मैंगो को मिलने लगे. चौंक गए ना आप! 'जेड प्लस' सिक्योरिटी पर सरकार का रिकॉर्ड बताता है कि यह अब तक देश में 40 लोगों को मिल रही है.  अब आपके जेहन में भी सवाल आ रहा होगा कि भला आम को क्यूं यह सुरक्षा मिल रही है. आइए जानते हैं आम को क्यूं मिल रही है यह खास सुरक्षा-

यह भी पढ़ेंः लॉकअप से फरार आरोपी, 2 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने लिया भागने का डेमो

गर्मियों के सीजन की शुरूआत के साथ ही फलों के राजा कहे जाने वाले फल आम को विशेष सुरक्षा की जरूरत होती है. जिन लोगों के घर के बाहर या बगीचों में आम के पेड़ होते हैं वे लगातार रखवाली के लिए चौंकन्ना हो जाते हैं. क्योंकि मीठे आमों को चुराने की हरकतों इन दिनों तेज़ हो जाती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है
इसमें एक आम के लिए 'जेड प्लस' सिक्योरिटी लगाई गई है. 

यहां 'जेड प्लस' सिक्योरिटी का मतलब है कि एक आम की रखवाली मधुमक्खियों का एक झुंड कर रहा है. इस तस्वीर को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं.  इस आम को तोड़ना तो दूर की बात है इसे पत्थर मार के गिराने का खयाल से भी लोग घबरा रहे हैं.