ये है दुनिया का सबसे गहराई में बना होटल, जहां एक रात रुकने का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश!

इंग्लैंड में एक ऐसे होटल का निर्माण किया गया है जो दुनिया का सबसे गहराई में बना होटल माना जा रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Deep Sleep

डीप स्लीप होटल( Photo Credit : Google )

जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं तो आपको रुकने के लिए होटल की जरूरत पड़ती है. तब आप ऐसे होटल की तलाश करते हैं जो वहां का सबसे अलग और शानदार होटल हो. कुछ होटल की इमारतें ऊंची तो कुछ में रुकने के लिए बड़ी संख्या में कमरों की व्यवस्था होती है. जिसके साथ आपको तमाम सुविधाएं भी मिलती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना तो बहुत बड़ा है और ना ही उसमें दूसरे होटलों की तरह हजारों रूम हैं. बल्कि ये होटल इसलिए खास है क्योंकि ये जमीन के अंदर बनाया गया है. यही नहीं ये होटल जमीन से 1300 फीट से ज्यादा गहराई में बनाया गया है. जिसे दुनिया का सबसे गहराई में बनाया गया होटल माना जा रहा है.

Advertisment

जमीन के अंदर 1375 फीट की गहराई में बना है ये होटल

दरअसल, इंग्लैंड के वेल्स में स्थित स्नोडोनिया के पहाड़ों के 1375 फीट यानी 419 मीटर की गहराई में इस लग्जरी होटल का निर्माण किया गया है. जिसे 'डीप स्लीप' नाम दिया गया है. इस होटल को आधिकारिक रूप से दुनिया का सबसे गहरा होटल घोषित किया गया है. इस होटल का निर्माण गो बिलो नाम की एक कंपनी ने किया है. जिसे इसी साल अप्रैल में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. इस होटल में जाने के लिए मेहमानों को अपने आवास यानी कमरों तक पहुंचने के लिए एक विक्टोरियन स्लेट खदान से होकर नीचे उतरना पड़ता है. इस होटल में सिर्फ चार प्राइवेट ट्विन बेड केबिन और एक डबल बेड रोमांटिक ग्रोटो बनाई गई है.

publive-image

कितना है एक रात का किराया?

डीप स्लीप होटल के एक निजी केबिन में दो लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. जिसमें एक रात रुकने का किराया £350 यानी करीब 36500 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि ग्रोटो में दो लोगों के लिए एक रात रुकने का किराया £550 यानी 57 हजार रुपये से भी ज्यादा है. अगर आप इस होटल में अकेले रुकने के लिए जाते हैं तब भी आपको दो लोगों का किराया चुकाना होगा.

सिर्फ एक रात के लिए खुलता है ये होटल

इस होटल की सबसे खास बात ये है कि यहां आप सप्ताह के किसी भी दिन जाकर नहीं ठहर सकते. बल्कि इसके लिए आपको शनिवार तक इंतजार करना पड़ेगा. यानी इस होटल में आप सिर्फ शनिवार रात से रविवार सुबह तक ही रुक सकते हैं. यही नहीं इस होटल में पहुंचने के लिए आपको ब्लेनौ एफफेस्टिनोग के पास तान्यग्रिसिआउ बेस पर पहुंचना होगा. जहां शाम 5 बजे मेहमान अपने ट्रिप लीडर से मिलेंगे. जहां से आप पहाड़ों में 45 मिनट का सफर पूरा कर अपने सपनों के होटल में पहुंचेंगे. दुनिया के सबसे गहराई में बने इस होटल में जाने के लिए आपको एक हेलमेट, लाइट, हार्नेस और बूट मिलेंगे. खदान के नीचे जाने के लिए आपको प्राचीन खनिकों की सीढ़ियां, पुराने पुल को पार करना होगा. इस दौरान आपका प्रशिक्षक आपको इसके इतिहास की पूरी जानकारी देगा. जमीन के अंदर बने इस होटल में पहुंचने के लिए आपको करीब 60 मिनट का वक्त लगेगा.

publive-image

अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे होगी होटल से वापसी

इस  होटल में पहुंचने के बाद आपको पिकनिक टेबल पर गर्मागरम डिनर मिलेगा. यहां आप कुछ देर मस्ती भी कर कते हैं और उसके बाद आप अपने केबिन में अपने बिस्तर पर पहुंच जाएंगे. इस होटल में जाने से पहले अपने पास गर्म कपड़ों का एक बैग जरूर रख लें क्योंकि यहां रुकने पर आपको एहसास होगा कि आप कहीं बाहर खुले आसामान के नीचे कैंप कर रहे हैं. जहां का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा. होटल से बाहर आने से पहले सभी मेहमानों को सुबह 8 बजे यानी रविवार की सुबह कुछ गर्म पेय और नाश्ता दिया जाएगा. उसके बाद सुबह 10.30 बजे आपको अपनी कार से घर वापस होना पड़ेगा. सबसे खास बात ये है कि इस होटल में आप किसी भी तरह का नशा नहीं कर सकते.

Source : News Nation Bureau

World’s deepest hotel Snowdnia Mountains of Snowdonia deep sleep Deepest hotel in the world Weird News
      
Advertisment