पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले

जरूरत से ज्यादा बड़ा था पति का प्राइवेट पार्ट, शादी के एक हफ्ते बाद महिला ने दे दिया तलाक

नाइजीरिया के जम्फारा में एक महिला ने शादी के करीब एक हफ्ते बाद ही कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल कर दी थी. महिला ने अपनी याचिका में बताया था कि वह अपने पति से रिश्ता खत्म करना चाहती है.

नाइजीरिया के जम्फारा में एक महिला ने शादी के करीब एक हफ्ते बाद ही कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल कर दी थी. महिला ने अपनी याचिका में बताया था कि वह अपने पति से रिश्ता खत्म करना चाहती है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
marriage

शादी के एक हफ्ते बाद महिला ने कोर्ट में लगाई तलाक की अर्जी, जानें वजह( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बेहतर शादीशुदा जीवन के लिए कपल्स के बीच ऐसी कई चीजें होती हैं, जिससे उनका रिश्ता आखिरी तक चलता है. एक हेल्दी रिलेशनशिप में केयरिंग, शेयरिंग, अंडरस्टैंडिंग जैसी तमाम चीजें होती हैं. यदि किसी रिश्ते में ये जरूरी चीजें नहीं हैं तो उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिकता. हालांकि, इन सभी चीजों के साथ मैरिड लाइफ में सेक्स की भी बहुत महत्वपूर्ण जगह है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सेक्स के बिना मैरिड लाइफ पूरी तरह से अधूरी है. लेकिन आज हम आपको मैरिड लाइफ में सेक्स से जुड़ा एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. 

Advertisment

दरअसल, मामला साल 2015 का है. नाइजीरिया के जम्फारा में एक महिला ने शादी के करीब एक हफ्ते बाद ही कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल कर दी थी. महिला ने अपनी याचिका में बताया था कि वह अपने पति से रिश्ता खत्म करना चाहती है क्योंकि उसके प्राइवेट पार्ट का आकार जरूरत से काफी ज्यादा था. महिला की इस अर्जी पर कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी. 3 बच्चों की मां आएशा दन्नुपावा की पहली शादी टूट गई थी, जिसके बाद उन्होंने अली मैजिनरी के साथ दूसरी शादी की थी. जम्फारा के स्थानीय रीति-रिवाजों के तहत शादी के बाद अपने घर जाने से पहले दूल्हे को कुछ समय ससुराल में ही रहना पड़ता है.

रीति-रिवाजों के मुताबिक अली मैजिनरी को भी आएशा दन्नुपावा के घर रुकना पड़ा. इसी दौरान दोनों के बीच संबंध स्थापित हुए थे. अली के साथ पहली बार संबंध बनाने के बाद आएशा की हालत काफी खराब हो गई. अली के साथ पहली बार संबंध बनाने के बाद आएशा असहनीय दर्द से कराह रही थी. उसने अपनी मां के साथ कड़वे अनुभव को साझा किया. जिसके बाद उसकी मां ने आएशा को दवाई दी और कहा कि कुछ समय के बाद सब साधारण हो जाएगा. लेकिन, आएशा को कोई राहत नहीं मिली. करीब एक हफ्ते तक दर्द से कराहने के बाद आएशा ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी.

HIGHLIGHTS

  • नाइजीरिया का है मामला
  • साल 2015 में महिला ने कोर्ट में लगाई थी अर्जी
  • महिला की मुसीबतों को देखते हुए कोर्ट ने दी थी तलाक को मंजूरी

Source : News Nation Bureau

World News Weird News Divorce Offbeat News Nigeria Nigeria News
      
Advertisment