बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

'मेरे पति मुझसे जो चाहते हैं, मैं उन्हें नहीं दे पा रही हूं', ऐसा सुसाइड नोट लिखने के बाद लड़की ने लगा ली फांसी

पुलिस को लड़की के कमरे से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. दोनों फोन लॉक हैं, इसलिए मामले से जुड़ी अहम जानकारी नहीं मिल पा रही है.

पुलिस को लड़की के कमरे से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. दोनों फोन लॉक हैं, इसलिए मामले से जुड़ी अहम जानकारी नहीं मिल पा रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
'मेरे पति मुझसे जो चाहते हैं, मैं उन्हें नहीं दे पा रही हूं', ऐसा सुसाइड नोट लिखने के बाद लड़की ने लगा ली फांसी

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के भरतपुर से आत्महत्या का एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 26 साल की लड़की ने अपनी शादी से कुछ ही दिन पहले आत्महत्या कर ली. लड़की पेशे से एक टीचर थी, जो गणेश विहार कॉलोनी में स्थित एक किराए के मकान में रहती थी. लड़की की शादी आने वाली 10 मार्च को होने वाली थी. लड़की का मंगेतर भी पेशे से एक टीचर ही है.

Advertisment

आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़की ने अपने कमरे में चुन्नी को फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गई. पुलिस ने लड़की के कमरे से सुसाइट नोट बरामद कर लिया है. एक तरफ लड़की ने अपने भाई के लिए कुछ बातें लिखी हैं, जबकि दूसरी ओर उसने अपने होने वाले पति के लिए कुछ लिखा था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का विवादित बयान, कहा- पीएम मोदी को चेहरे पर लाली लगा लेना चाहिए

लड़की ने अपने भाई को आखिरी संदेश के तौर पर लिखा, ''इस दुनिया में मुझे सबसे ज्यादा प्यार करने वाला मेरा छोटा भाई है. मैंने उससे ही जिंदगी जीने का तरीका सीखा. मेरा भाई मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार रहता था. अफसोस मैंने उसे कोई खुशी नहीं दी. मैं अच्छी बहन नहीं है, भाई मुझे माफ करना.'' तो वहीं दूसरी ओर लड़की ने अपने मंगेतर के लिए लिखा कि, ''मैं जिस कागज पर ये संदेश लिख रही हूं, वह मेरे पति के खून से सना हुआ है. मेरे कान्हा (पति) मुझसे जो चाहते हैं, मैं उन्हें वह नहीं दे पा रही हूं. मेरा पति बहुत अच्छा है, लेकिन मैं एक अच्छी पत्नी नहीं हूं. सॉरी बाबू.''

ये भी पढ़ें- RIP जॉर्ज फर्नांडिस: ताकतवर विद्रोही और फिर प्रूफरीडर से लेकर रक्षा मंत्री बनने तक का सफर

पुलिस को लड़की के कमरे से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. दोनों फोन लॉक हैं, इसलिए मामले से जुड़ी अहम जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने कहा कि फोन की जांच के बाद ही मामले में कोई खुलासा हो पाएगा. लड़की के पिता ने अपनी बेटी की आत्महत्या का मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या की मुख्य वजह का पता लगा रही है.

Source : News Nation Bureau

rajasthan Rajasthan Police suicide suicide note bharatpur
      
Advertisment