आखिर शादी के बाद अपनी मांग सिंदूर से क्यों भरती हैं सुहागिनें, यहां जानिए वजह

क्या आप जानते हैं कि सुहागिनें ये सिंदूर क्यों लगाती हैं. आखिर ऐसी क्या वजह होती है जिसके बगैर शादी सिंदूर के बगैर अधूरी होती है. अगर नहीं पता तो अब जान लीजिए-

क्या आप जानते हैं कि सुहागिनें ये सिंदूर क्यों लगाती हैं. आखिर ऐसी क्या वजह होती है जिसके बगैर शादी सिंदूर के बगैर अधूरी होती है. अगर नहीं पता तो अब जान लीजिए-

author-image
Aditi Sharma
New Update
marriage

आखिर शादी के बाद अपनी मांग सिंदूर से क्यों भरती हैं सुहागिनें( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

सिंदूर, जिसके बगैर सुहागिनों का श्रृंगार अधूरा है. ये एक ऐसी चीज है जो पति पत्नी को एक डोर से बांधे रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुहागिनें ये सिंदूर क्यों लगाती हैं. आखिर ऐसी क्या वजह होती है जिसके बगैर शादी सिंदूर के बगैर अधूरी होती है. अगर नहीं पता तो अब जान लीजिए-

Advertisment

पुरानी परंपरा के मुताबिक सिन्दूर बालों के बीच में लगाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योकि मनुष्य के शरीर मे मेष राशि की जगह सिर पर होती है इस राशि का स्वामी मंगल होता है और मंगल का रंग लाल होता है

सिन्दूर लगाने के पीछे धार्मिक और सामाजिक दोनों ही कारण होते है. सिन्दूर को मन्दिरों मे देवी मां को भी लगाया जाता है

सिंदूर पति की लंबी उम्र का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए भी स्त्रियां अपनी मांग में सिंदूप लगाती हैं

स्वास्थ्य की तरफ से भी सिंदूर को बेहद अहम माना गया है. सिन्दूर हाई ब्लडप्रेसर को कंट्रोल करने मे बहुत मदद करता है. इसे एंटीसेप्टिक हल्दी, चुना और मर्करी को मिला कर तैयार किया जाता है

Source : News Nation Bureau

forehead marriage Sindoor Married Woman
      
Advertisment