इस रहस्यमयी गुफा में ताली बजाने से टपकने लगता है पानी, कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य

हमारे देश में कई ऐसी गुफाएं मौजूद है जिन्हें रहस्यमयी माना जाता है. फिर चाहे वह अमनाथ की गुफा ही क्यों ना हो. जहां हर साल भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचते हैं. आज हम आपको अपने देश की एक ऐसी ही गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहर अद्भुत

हमारे देश में कई ऐसी गुफाएं मौजूद है जिन्हें रहस्यमयी माना जाता है. फिर चाहे वह अमनाथ की गुफा ही क्यों ना हो. जहां हर साल भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचते हैं. आज हम आपको अपने देश की एक ऐसी ही गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहर अद्भुत

author-image
Suhel Khan
New Update
mysterius cave

Mysterious Cave ( Photo Credit : Google )

हमारे देश में कई ऐसी गुफाएं मौजूद है जिन्हें रहस्यमयी माना जाता है. फिर चाहे वह अमनाथ की गुफा ही क्यों ना हो. जहां हर साल भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचते हैं. आज हम आपको अपने देश की एक ऐसी ही गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहर अद्भुत और रहस्यमयी है. क्योंकि इस गुफा में ताली बजाने मात्र से पानी टपकने लगता है. इसका रहस्य क्या है इसके बारे में तो नहीं पता लेकिन इस गुफा को देखने के लिए हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं जो ताली बजाकर गुफा से पानी पटकाने का आनंद लेते हैं.

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं झारखंड के रायगढ़ में स्थित एक गुफा के बारे में. इस गुफा के बारे में कहा जाता है कि इसमें जाकर अगर कोई तीन बार ताली बजाता है. तो गुफा से पानी टपकने लगता है. गुफा की छत में न तो कोई सुराख दिखता है और ना ही कोई दरार लेकिन पानी टपकना इसे रहस्यमयी बना देता है. ये गुफा झारखंड के रामगढ़ जिले के बडकागांव प्रखंड के आंगो पंचायत के झिकझोर में मौजूद है. इस रहस्य के चलते ये गुफा हमेशा लोगों के बीच कौतूहल और चर्चा का विषय बनी रहती है. इस गुफा में जो कोई जाता है वह इस रहस्य को देखकर हैरान रह जाता है. जानकारों का कहना है कि आवाज गुफा की छत से टकराती है उसके बाद इससे कंपन पैदा होता है. जिसके चलते छत में चिपका पानी एक-एक बूंद कर टपकने लगता है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि ये पानी आखिर आता कहां से है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी इसके बारे में अभी तक कोई पता नहीं चला.

publive-image

बरसो पानी के नाम से पुकारने लगे हैं गुफा को लोग

इस गुफा से ताली बजाने से पानी टपकने की वजह से स्थानीय लोग अब इस गुफा को बरसो पानी के नाम से जानने लगे हैं. इस गुफा को देखने के लिए बाहर से लोग भी पहुंचते हैं. इसलिए लोग इसे पर्यटनस्थल का दर्जा दिलाने की भी मांग करते हैं. जिससे ये इलाका और विकसित हो सके.

Source : News Nation Bureau

Best Tourist Places Weird News Mysterious cave Barso Pani Cave Ramgarh cave
      
Advertisment