दूर करना चाहते हैं पैसों की दिक्कत तो आज ही रसोई में करें ये काम, चुटकियों में बनेगी बात

अगर आप पैसों की तंगी दूर करने के लिए सारे उपाय कर के थक चुके हैं तो अब एक उपाय शास्त्रों से जुड़ा भी कर लीजिए. दरअसल शास्त्रों में गरीबी दूर करने का सटीक उपाय बताया गया है. आइए जानते हैं क्या है वो उपाय

अगर आप पैसों की तंगी दूर करने के लिए सारे उपाय कर के थक चुके हैं तो अब एक उपाय शास्त्रों से जुड़ा भी कर लीजिए. दरअसल शास्त्रों में गरीबी दूर करने का सटीक उपाय बताया गया है. आइए जानते हैं क्या है वो उपाय

author-image
Aditi Sharma
New Update
37 bvv 5

दूर करना चाहते हैं पैसों की दिक्कत तो आज ही रसोई में करें ये काम( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

अक्सर हम अमीर बनने के उपाय ढूंढते रहते हैं लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद कामयाब नहीं हो हम पाते. कई बार को ऐसा भा होता है कि कड़ूी मेहनत कर हम पैसे जोड़ भी लेते है तो फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि पूरे पैसे खर्च होने की नौबत आ जाती है. अगर आप पैसों की तंगी दूर करने के लिए सारे उपाय कर के थक चुके हैं तो अब एक उपाय शास्त्रों से जुड़ा भी कर लीजिए. दरअसल शास्त्रों में गरीबी दूर करने का सटीक उपाय बताया गया है. आइए जानते हैं क्या है वो उपाय

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए क्या करें

Advertisment

जब भी सुबह खाना बनाएं तो रसोई में सबसे पहले तवा गर्म कर एक चुटकी सफेद नमक डाल दीजिए इसके बाद पहली रोटी पशु पक्षी के लिए निकालिए औऱ डाल दीजिए. ऐसा एक महीने करने से ही आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा. इसके अलाना रात को खाना बनाने के बाद तवा और चकला बेलन को धोकर जरूर रखें. इन उपायों को करने से लोगों की सभी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और घर में सुख समृद्धि आएगी.

इसके अलावा  बताया ये भी जाता है कि अगर आपके घर में कांच या मकड़ी का जाल है तो उसे भी हटा देना चाहिए क्योंकि मकड़ी के जाल और टूंटे कांड से भारी नुसान और हादसे का खतरा रहता है.

Source : News Nation Bureau

money Kitchen Money problem Vastu Dosh
Advertisment