महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में युवाओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने एक नया अभियान 'वेकअप महाराष्ट्र' छेड़ा है. राज्य कांग्रेस की युवा ईकाई का यह अभियान आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को पटखनी देने की खास रणनीति के तहत छेड़ा गया है. इसके तहत फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल के लिए प्रतिबद्धता जाहिर नहीं करने वाले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने उन्हें 'एक दिन का मुख्यमंत्री' बनने का मौका देने वाली प्रतियोगिता शुरू की है. यह काफी कुछ हिंदी फिल्म 'नायक' की तर्ज पर है, जिसमें अनिल कपूर ने केंद्रीय भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ेंः स्ट्रॉलर चुराने के चक्कर में अपने बच्चे को ही स्टोर में भूल आई महिला, CCTV में कैद हुई घटना
कुछ तकनीकी पेंच-ओ-खम है इसमें
युवा कांग्रेस ने अपनी इस नई प्रतियोगिता का नाम 'मैं भी नायक' सीएम फॉर ए डे रखा है. हालांकि इस अभियान के तहत, उस शख्स को वास्तव में सीएम नहीं बनाया जाएगा, लेकिन जहां भी कांग्रेस की सरकार है, चुना गया युवा वहां के सीएम के साथ एक दिन बिता सकेगा. इसके अलावा, उस युवा को आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी. एक तरह से युवाओं को राजनीति की तरफ आकर्षित करने की यह बेहद उम्दा योजना है.
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली मामले में दिया बड़ा फैसला, होम बायर्स को मिली बड़ी राहत
हर जिले से चुने जाएंगे दो विजेता
'वेकअप महाराष्ट्र' प्रतियोगिता के तहत महाराष्ट्र के युवाओं से राज्य को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे. हर जिले से दो विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें मुंबई में 'विधानसभा के टिकट' के साथ भेजा जाएगा. इस समूह से पांच लोगों को मुख्यमंत्रियों के साथ एक दिन बिताने के लिए चुना जाएगा. विजेता भी वेक-अप महाराष्ट्र अभियान का हिस्सा बनेंगे. इसके जरिये कांग्रेस युवाओं में पार्टी को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करेगी और उन्हें देश और राज्य के प्रति अपनी विचारधाऱा से अवगत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान के ऊपर टूटा पहाड़, अब अफसरों को चाय और बिस्किट के भी लाले पड़े
युवाओं तक सच्चाई पहुंचाना उद्देश्य
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस (एमपीवाईसी) के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत तांबे के मुताबिक आजकल के अधिकांश युवा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. ऐसे में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड मैसेज को लेकर अपनी धारणा बना लेते हैं. उन्हें सच्चाई मालूम नहीं होती है. ऐसे में वे गलत धारणा बना लेते हैं. ऐसे में इस अभियान के जरिये यूथ कांग्रेस ने गैर-राजनीतिक लोगों खासकर युवाओं से जुड़ने की पहल शुरू की है.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने शुरू की है 'वेकअप महाराष्ट्र' प्रतियोगिता.
- इसके तहत चुने जाएंगे 'एक दिन का मुख्यमंत्री' बनने वाले युवा.
- यूथ कांग्रेस की युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अनूठी पहल.