New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/06/bolero-67.jpg)
image courtesy: MohanSChandnani, twitter
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
image courtesy: MohanSChandnani, twitter
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी दमदार गाड़ियों के लिए केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. देश के कई बड़े नेता आज भी महिंद्रा की ही गाड़ियों में चलना पसंद करते हैं. देश में चलने वाले एसयूवी वाहनों में भी सबसे पसंदीदा गाड़ी महिंद्रा की स्कॉर्पियो ही है. स्कॉर्पियो के अलावा महिंद्रा की एक्सयूवी, थार, बोलेरो और मराजो सहित और भी कई शानदार गाड़ियां हैं. सड़कों पर शान से चलने वाली महिंद्रा का गाड़ियों की कई तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी कड़ी में अब महिंद्रा बोलेरो की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Jaguar vs Bolero in #MumbaiRains@anandmahindra you must be proud of this! pic.twitter.com/A87t0ebfi6
— Mohan Chandnani (@MohanSChandnani) September 4, 2019
ये भी पढ़ें- जब रॉबर्ट मुगाबे से परेशान इन खिलाड़ियों ने छोड़ा था देश, हैरान कर देगा पूरा मामला
ट्विटर पर @MohanSChandnani नाम के अकाउंट से शेयर की गई इस वीडियो में आप देखेंगे कि देश की एक और प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर की एक लग्जरी कार मुंबई में बारिश की वजह से पानी में फंसी हुई है. सड़क पर ज्यादा पानी इकट्ठा हो जाने की वजह जगुआर की लग्जरी कार वहीं फंस गई है, जबकि महिंद्रा की बोलेरो जगुआर के बगल से बारिश के पानी को चीरती हुई निकल गई. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को भी टैग किया और उनसे कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है.
We won’t brag over this. It’s an unfair contest.The Bolero’s meant to negotiate such landscapes (seascapes?)But now you know why the Bolero’s my favourite vehicle to drive. “Jaguar gets stuck in Mumbai floods: Mahindra Bolero drives through like a BOSS “ https://t.co/c2jXg92uWY
— anand mahindra (@anandmahindra) September 4, 2019
ये भी पढ़ें- महज 15 साल की उम्र में टीम इंडिया में शामिल हुईं शेफाली वर्मा, द. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम में मिली जगह
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं ऐसे में @MohanSChandnani की वीडियो पर उनका जवाब देना तो तय ही था. आनंद महिंद्रा ने वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा, ''हम इस पर अपनी बड़ाई नहीं करेंगे. यह एक अनुचित प्रतियोगिता है. बोलेरो एक ऐसी गाड़ी है जो कठिन रास्तों से भी आसानी से निपट लेती है. अब आप समझ ही सकते हैं कि बोलेरो ड्राइव करने के लिए मेरी पसंदीदा गाड़ी क्यों है? अपनी कंपनी की गाड़ी को लेकर आनंद महिंद्रा के इस जवाब पर सभी उनकी तारीफें कर रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो