सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोग 10 फीट लंबे किंग कोबरा को अपने कंधे पर लटकाए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश के नाहरलुगन का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये तीनों इस सांप को मारकर खा गए.
यह भी पढ़ें: प्यार में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर किया कत्ल, हैरान कर देगा पूरा वाकया
वायरल हो रहे वीडियो में तीन लड़के एक सांप को अपने कंधे पर लटकाकर खड़े हुए हैं. वहीं वीडियो बनाने वालों ने डब उनसे पूछा कि सांप को क्यों मारा तो उन्होंने जवाब दिया कि घर में चावल खत्म हो गए हैं. उन्हें जगल में ये सांप मिला तो अब वह इसे पका कर खाएंगे.
यह भी पढ़ें: सड़क पर बिखरे पड़े थे 500-500 रुपये के नोट, लोगों ने लूटने की बजाय किया यह काम, जानें क्यों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खबर की पुष्टी ईटानगर के वरिष्ठ वन अधिकारी ने की है. इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया जिन लोगों ने सांप को मारा, उनको पहचान लिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम इलाके में गई और वहीं जाकर यह पुष्टी हुई कि सांप को मारकर खाया गया है.