VIDEO : कमरा बंद कर लड़कियां कुछ ऐसा कर रही थीं, मां ने देखा तो चप्‍पलों से धुना

ट्वर्किंग डांस करना दो लड़कियों को भारी पड़ गया. बंद कमरे में जब लड़कियां डांस कर रही थीं, तभी उनकी मां दरवाजा खोलकर पहुंच गईं और लड़कियों की धुनाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Video

VIDEO : कमरा बंद कर लड़कियां कुछ ऐसा कर रही थीं, मां ने देखा तो....( Photo Credit : Video Grab)

ट्वर्किंग डांस करना दो लड़कियों को भारी पड़ गया. बंद कमरे में जब लड़कियां डांस कर रही थीं, तभी उनकी मां दरवाजा खोलकर पहुंच गईं और लड़कियों की धुनाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की की मां इतनी नाराज हो गईं कि उनकी चप्पलों से पिटाई की.

Advertisment

वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां कमरे में कैमरा ऑन कर फुल म्‍यूजिक के बीच ट्वर्किंग डांस कर रही थीं. इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब अचानक लड़कियों की मां कमरे में पहुंच जाती हैं. डांस में मशगूल लड़कियां मां को नहीं देख पाती हैं और मां जब बेटियों को ऐसा करते देखती हैं तो बिना सोचे-समझे चप्पल उतारकर मारने लगती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो कब का और कहां का है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसे अब तक काफी शेयर किया जा चुका है. काफी कमेंट भी आ चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Social Media Video dance Twerking
      
Advertisment