offbeat news ( Photo Credit : Twitter @faayza)
अमूमन पालतू जानवरों में कुत्ते और बिल्ली ही गिने जाते हैं. वैसे तो कुछ लोग बाकी जानवर भी पालने के शौकीन होते हैं, लेकिन ज्यादातर कुत्ते और बिल्ली ही होते हैं. जब से सोशल मीडिया ने अपनी पहुंच हर घर में बना ली है, तब से इन जानवरों के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं और लोग इन्हें पसंद भी करते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जो कुछ ही समय में वायरल हो गया और लोग खूब चाव से इसे देख भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें : नौकरी छोड़ते वक्त महिला ने बॉस के लिए लिख दी ऐसी बात, आप भी रह जाएंगे सन्न
doomscrolling break:
this person trying to do an audition tape while their cat just wants attention pic.twitter.com/SC282aotCk
— will parry, bearer of the knife (@faayza) January 7, 2021
दरअसल सोशल मीडिया पर न्यूयार्क के रहने वाले वेस्ले रयान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हुआ ये कि एक आदमी कैमरे के सामने खड़ा होकर ऑडिशन दे रहा था, लेकिन इस बीच कैमरे के सामने बिल्ली आ गई. एक दो बार नहीं, बिल्ली कई बार बीच में आई और हर बार आदमी उसे दूर करता, लेकिन ये फिर आ जाती. ये वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है और इस दौरान बिल्ली ने आदमी को खूब परेशान किया. ऐसा लग रहा था कि आदमी के साथ ही बिल्ली भी ऑडिशन देने की कोशिश कर रही थी. हालांकि ये ऑडिशन लाख कोशिश के बाद भी पूरा नहीं हो पाया.
I think most have now found his @ but just in case, it’s @WesleyRyann
— will parry, bearer of the knife (@faayza) January 8, 2021
I honestly don't know: is it okay to throw cats around like that (I know that they can land on their feet from great distances, I just mean the throwing itself) & to "shh!" etc. at them? Cause I know many think it's okay to make certain noises at dogs & it's not.
— Kanashi Atisuto 🌱💕 (@kanashiatisuto) January 8, 2021
Source : News Nation Bureau