Video: बचपन में जिसे माता-पिता ने त्‍याग दिया, पैरों से छेनी और हथौड़ा उठाकर बन गया एक बड़ा कलाकार

वह अपने माता-पिता द्वारा त्याग दिया गया था जब वह 6 साल का था.बचपन में ही डॉक्‍टरों ने बता दिया कि उसे सेरेब्रल पाल्सी जैसी बीमारी है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
Video: बचपन में जिसे माता-पिता ने त्‍याग दिया, पैरों से छेनी और हथौड़ा उठाकर बन गया एक बड़ा कलाकार

वह अपने माता-पिता द्वारा त्याग दिया गया था जब वह 6 साल का था.बचपन में ही डॉक्‍टरों ने बता दिया कि उसे सेरेब्रल पाल्सी जैसी बीमारी है. लेकिन वह नहीं रुका. हम बात कर रहे हैं भूटान में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले चित्रकारों और लकड़ी-कार्वर्स में से एक पेमा त्सेरिंग की.पेमा एक छेनी और हथौड़ा रखता है, जो लकड़ी के एक टुकड़े के माध्यम से अपने तरीके से नक्काशी करता है.वह भी वह केवल अपने पैरों का उपयोग करके.देखें Video

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को 9 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. पेमा त्सेरिंग भूटान के हैं और पैरों से ही लकड़ी पर शानदार नक्‍काशी करते हैं. पेमा को सेरेब्रल पाल्‍सी बीमारी है. सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) जन्मजात बीमारी है. यह बच्चे के जन्म के दौरान शरीर में ऑक्सीजन की सुचारू रूप से आपूर्ति न होने से होती है. ऐसे में मानसिक विकास के साथ-साथ बच्चे का शारीरिक विकास बाधित हो जाता है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Positive Story Cerebral Palsy
      
Advertisment