नहीं रहे सितारवादक उस्ताद इमरत खान, 83 साल की उम्र में अमेरिका में हुआ निधन

खान के शोकसंतप्त भतीजे हिदातय हुसैन खान ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, 'उनके निधन से क्षति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अल्लाह उनकी रूह को जन्नत नसीब करे.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नहीं रहे सितारवादक उस्ताद इमरत खान, 83 साल की उम्र में अमेरिका में हुआ निधन

सितारवादक उस्ताद इमरत खान (PTI)

सितारवादक उस्ताद इमरत खान का अमेरिका में निधन हो गया. वह 83 साल के थे. उन्होंने सितार और सुरबहार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई. यह जानकारी उनके परिवार द्वारा शुक्रवार को दी गई. खान ने सेंट लुईस स्थित एक अस्पताल में गुरुवार को अंतिम सांस ली. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और गत सप्ताह उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह पिछले दो दशक से सेंट लुईस में रह रहे थे. 

Advertisment

खान के शोकसंतप्त भतीजे हिदातय हुसैन खान ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, 'उनके निधन से क्षति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अल्लाह उनकी रूह को जन्नत नसीब करे.'

उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. वह इटावा घराने के थे, जिसकी परंपरा के इतिहास 16वीं सदी से शुरू होती है, जहां चार सौ साल से पिता द्वारा पुत्र को संगीत की विद्या का प्रशिक्षण देने की परंपरा रही है.

और पढ़ें: Watch: क्या आपने सपना चौधरी को इस अवतार में डांस करते देखा है? 

इमरत खान मशहूर सितार वादक विलायत खान के छोटे भाई थे. उनका जन्म कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) में हुआ था. 

उनके पिता इनायत खान अपने जमाने के मशहूर सितार वादक थे. इसी प्रकार उनके दादा इमदाद खान भी अपने जमाने के मशहूर संगीतज्ञ थे.

और पढ़ें:  Newlyweds रणवीर और दीपिका ने शादी में आए मेहमानों को दिया एक बेहद खास तोहफा

इमरत खान ने पिछले साल पद्मश्री अलंकरण यह कहते हुए वापस कर दिया था कि उनको सम्मान देने में बहुत विलंब कर दिया गया. 

Source : IANS

stroke Pneumonia Sitar Surbahar Ustad Imrat Khan
      
Advertisment