Advertisment

रसगुल्ला, लडडू के बाद अब जलेबी बनी पंचायत उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब

Panchayat Elections, Sweats, Distribution, Hearts, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, योगी आदित्यनाथ, मिठाई, वितरण, पंचायत चुनाव, दिल, मतदाता, उत्तर प्रदेश

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rasgulla

मतदाताओं को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रहे प्रत्याशी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमरोहा में रसगुल्लों और बागपत में लड्डू के बाद अब जलेबी और समोसा ने पंचायत उम्मीदवारों को मुसीबत में डाल दिया है. उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र में ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के पास से शनिवार को पिचवाड़ा गांव में 2 क्विंटल जलेबी और समोसा जब्त किए गए हैं. इस मामले में उम्मीदवार समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. हसनगंज के इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने कहा है, 'हमें सूचना मिली थी कि ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार के पति राजू मौर्य के आदेश पर तैयार किए गए खाद्य पदार्थ मतदाताओं में बांटे जाने थे. हमने छापे मारकर सामान जब्त किया और 10 लोगों को पकड़ा.'

बता दें कि पिछले सप्ताह अमरोहा में ग्राम पंचायत उम्मीदवार सोहनवीर के पास से 100 किलोग्राम रसगुल्ला जब्त किया गया था, जो कि वह अपने मतदाताओं को बांटने की तैयारी कर रहा था. इसके अलावा बागपत में उम्मीदवार मोहम्मद जब्बार को भारी मात्रा में लड्डू बनाने की सामग्री मिलाने के बाद हिरासत में लिया गया था. उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 4 चरणों में ग्राम पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इनके मतों की गिनती 2 मई को होगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भावी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोई जलेबी व दूध बांट रहा है तो कोई समोसा और लड्डू खिला रहा है. एक गांव में तो भावी प्रत्याशी ने पूरे गांव में मावे के लड्डू व पेड़ा बांटने की तैयारी कर डाली. उसने काफी मात्रा में मावा और बुरा मंगवाया. मावे में बूरा मिलाने के लिए बुलडोजर और फावड़े की मदद ली. मिठाई तैयार होने पर पूरे गांव में घर-घर वितरित की गई. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गांव दर गांव दावतों का दौर जारी है. कही मुर्गमुस्सलम व देशी विदेशी दारु तो कही मिठाईयों और चाय पकौडी चल रही है. अजीब बात तो यह है कि जिन लोगों से सामान्य तौर पर बात करना तक पसंद नही करते थे, प्रत्याशी बनते ही अब उनकी मिन्नत खुशामद करते नजर आते है.

HIGHLIGHTS

  • पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए तैयारी
  • कोई खिला रहा समोसा-जलेबी, तो कोई लड्डू
  • चुनाव के लिए उम्मीदवार लगा रहे ऐड़ी-चोटी का जोर
Sweats दिल पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश Yogi Adityanath वितरण Distribution Panchayat Elections मतदाता Uttar Pradesh योगी आदित्यनाथ Hearts मिठाई
Advertisment
Advertisment
Advertisment