जापान में एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है. वह सबसे छोटा और सबसे हल्का बच्चा है. डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्चे का जन्म हुआ था तो उसका वजन एक सेब के बराबर था. बच्चे का जन्म अक्टूबर में हुआ था. उस समय बच्चे का वजन केवल 258 ग्राम था. इससे पहले जापान में जन्मे बच्चे की तुलना में यह काफी हल्का है. बच्चे का नाम रुसुके सेकिया (Ryusuke Sekiya) है. उसका जन्म आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ था. बच्चे की मां का नाम तोशिको है. तोशिको ने गर्भधारण के बाद हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत के चलते मात्र 24 सप्ताह और पांच दिन के बाद तोशिका को जन्म दिया था. जब रयुसुके का जन्म हुआ तब उसकी लंबाई 22 सेंटीमीटर थी.
यह भी पढ़ें - Himachal Pradesh Board Result 2019 : कल आएगा हिमाचल प्रदेश का बोर्ड रिजल्ट, यहां करें चेक
डॉक्टरों ने उसे ट्यूब के माध्यम से दूध पिलाया. वे कभी मां का दूध पिलाने के लिए रुई का इस्तेमाल भी करते थे. लेकिन लगभग 7 महीने बाद बच्चे का वजन 13 गुना बढ़ गया. अब वह 3 किलोग्राम का हो गया है. तोशिको ने पत्रकारों से कहा कि जब उसका जन्म हुआ तो वह बहुत छोटा-सा था. ऐसा लगता था कि अगर उसे स्पर्श करेंगे तो वह टूट जाएगा. मैं बहुत चिंतित रहती थी. उन्होंने कहा कि अब वह दूध पीता है, हम उसे नहलाते हैं. मैं खुश हूं कि मैं उसे बड़ा होते देख पा रही हूं.
Source : News Nation Bureau